पिछले कुछ सालों में खेती के बारे में लोगों की राय काफी बदल गई है. अब खेती को भी एक बड़ा बिजनेस माना जा रहा है. कई निजी कंपनियां भी अब खेती के क्षेत्र में हाथ आजमा रही हैं. खेती में बदलाव के साथ-साथ कृषि यंत्रों में भी बदलाव आया है. इन्हीं खास कृषि यंत्रों में से एक है सुपर सीडर, जिसकी मदद से गेहूं की बुवाई के लिए खेत की जुताई करने की जरूरत नहीं पड़ती. बल्कि धान की कटाई के बाद सीधे गेहूं की बुवाई की जा सकती है.
यह भी पढ़े- Tata की धाक जमाने वाली कॉम्पैक्ट SUV, आधुनिक फीचर्स से है लैस, देखे कीमत और उपलब्धता
कृषि यंत्र विशेषज्ञ रणजीत सिंह बताते हैं कि पहले गेहूं की बुवाई करने के लिए खेत में पराली जलाना पड़ता था, लेकिन एनजीटी के आदेशों के बाद पराली जलाने पर रोक लगा दी गई. इससे किसानों के सामने पराली निपटाने की बड़ी समस्या खड़ी हो गई थी. सुपर सीडर के आने से न सिर्फ पराली का निपटारा हो जाता है, बल्कि कम लागत में गेहूं की बुवाई भी हो जाती है.
सुपर सीडर क्या है?
सुपर सीडर एक ऐसा कृषि यंत्र है जिसे ट्रैक्टर के साथ जोड़कर चलाया जाता है. इसमें रोटावेटर के साथ सीडर लगा होता है. रोटावेटर आगे चलकर मिट्टी को पलटता है और उसमें पराली को मिला देता है और पीछे से सुपर सीडर गेहूं का बीज बोता रहता है. साथ ही साथ खाद भी डाला जा सकता है. 7 फुट के सुपर सीडर से लगभग 1 घंटे में 6 बीघा और 8 फुट के सुपर सीडर से लगभग 7 बीघा गेहूं की बुवाई की जा सकती है. सुपर सीडर की टंकी में 75 किलो गेहूं और 75 किलो खाद भरने की क्षमता होती है.
कौन सा ट्रैक्टर चलाएगा सुपर सीडर?
7 फुट के 11 टाइन वाले रोटावेटर को चलाने के लिए 50 हॉर्सपावर के ट्रैक्टर की जरूरत होती है. वहीं 8 फुट के 13 टाइन वाले रोटावेटर को चलाने के लिए 60 हॉर्सपावर के ट्रैक्टर की जरूरत पड़ती है. रोटावेटर के पीछे चलने वाली लोहे की डिस्क की भी जरूरत होती है.
डीजल और समय की बचत
कृषि यंत्र विशेषज्ञ रणजीत सिंह का कहना है कि सुपर सीडर से गेहूं की बुवाई करने में किसानों का दोनों समय और डीजल बचता है. वैसे तो आम तौर पर गेहूं की बुवाई के लिए पहले खेत से पराली हटाई जाती है. इसके बाद दो बार डिस्क हर्रो से जुताई करने के बाद रोटावेटर से जुताई की जाती है, फिर कल्टीवेटर से खेत की गहरी जुताई करने के बाद पाटा लगाकर समतल किया जाता है. सुपर सीडर से बुवाई करने के लिए गेहूं की कटाई के बाद बिना किसी जुताई के सीधे गेहूं की बुवाई की जा सकती है.
सरकार दे रही है सुपर सीडर पर सब्सिडी
सरकार भी किसानों को सुपर सीडर से बुवाई करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. यूपी सरकार सुपर सीडर खरीदने पर किसानों को लगभग 1 लाख 5 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है. सुपर सीडर की कीमत 2 लाख 60 हजार रुपये है. सब्सिडी पर सुपर सीडर खरीदने के लिए किसानों को यूपी सरकार की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है.