पेट्रोल की कीमत लगातार बढ़ रही है और आप ऐसी बाइक की तलाश में हैं जो ज्यादा माइलेज दे? तो ये रिपोर्ट सिर्फ आपके लिए ही है. इस रिपोर्ट में आप Bajaj Platina बाइक के बारे में जानेंगे. ये कंपनी की ना सिर्फ बजट सेगमेंट बाइक है बल्कि इसमें आपको ज्यादा माइलेज भी मिलता है. इस बाइक को काफी स्टाइलिश लुक में डिजाइन किया गया है और इसमें दमदार इंजन भी लगाया गया है.
यह भी पढ़े- सड़कों पर दौड़ने को तैयार है Hyundai की धांसू नई SUV, आधुनिक डिजाइन के साथ जानिए क्या है इसकी खासियत
Table of Contents
Bajaj Platina का इंजन और कीमत
बजाज प्लैटिना की इंजन की बात करें तो इसमें 115.4cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. जो 8.60Ps की अधिकतम पावर और 9.81Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक में आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है. इसकी माइलेज की बात करें तो ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में आसानी से 70 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है.
ये बाइक ₹70,854 से ₹80,275 की कीमत में मार्केट में उतारी गई है. हालांकि, आप इसे इससे कम कीमत में भी ले सकते हैं. आपको बता दें कि पुरानी दोपहिया वाहन खरीदने और बेचने वाली वेबसाइट पर इस बाइक का सेकेंड हैंड मॉडल काफी कम कीमत में बिक रहा है.
Bikewale पर Bajaj Platina की बेस्ट कीमत
Bikewale एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर Bajaj Platina की कीमत काफी कम है. अगर आप अभी इसे खरीदने जाते हैं तो आपको ये यहां ₹25,000 में मिल जाएगी. हालांकि, ये 2014 मॉडल की बाइक है जिसे काफी चलाया जा चुका है.
ये उन लोगों के लिए काफी अच्छा हो सकता है जिनका बजट बहुत कम है. अगर आप बाइक सीखना चाहते हैं या कुछ समय के लिए चलाना चाहते हैं तो इसे आप एक विकल्प के तौर पर देख सकते हैं.
Droom पर भी बिक रही है Bajaj Platina
Droom वेबसाइट पर भी बजाज प्लैटिना बिक रही है. यहां इसके 2015 मॉडल की कीमत ₹32,000 रखी गई है. ये बाइक काफी अच्छी कंडीशन में है. अगर आप अच्छी कंडीशन में एक अच्छी बाइक चाहते हैं तो इसे देख सकते हैं. वेबसाइट पर बताया गया है कि इसे बहुत कम चलाया गया है और इसमें कोई डैमेज नहीं है. लेकिन, टेस्ट राइड लेकर आप इसकी पूरी तरह से जांच कर सकते हैं.
तो चुनाव आपका है! नई Bajaj Platina ले या कम बजट में सेकेंड हैंड मॉडल!