Tata Motors करेंगी धमाका ला रही है धमाकेदार SUV, जानिए कब हो सकती है लॉन्च

By
On:
Follow Us

इस साल एसयूवी प्रेमियों के लिए टाटा मोटर्स (Tata Motors) 3 खास गाड़ियां लाने वाली है, जिसमें सीएनजी अवतार वाली नेक्सन (Tata Nexon CNG) के साथ ही कूप डिजाइन वाली कर्व (Tata Curvv) और हैरियर का इलेक्ट्रिक (Tata Harrier EV) अवतार शामिल है. इन तीनों आने वाली गाड़ियों की टेस्टिंग चल रही है और आइये जानते हैं कि ये कब लॉन्च हो सकती हैं.

यह भी पढ़े- Maruti की बेहतरीन माइलेज कार, तगड़े फीचर्स के साथ कीमत भी है इतनी

भारतीय एसयूवी बाजार में टाटा मोटर्स कुछ नया लाने की तैयारी कर रही है. जी हां, जहां एक तरफ नेक्सॉन सीएनजी (Nexon CNG) ब्रेजा (Brezza) का दबदबा खत्म करने के लिए सीएनजी एसयूवी बाजार में आ रही है, वहीं दूसरी तरफ हैरियर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लाने की कोशिश भी है, ताकि वो आने वाली हुंडई क्रेटा इवी (Hyundai Creta EV) और महिंद्रा XUV700 को टक्कर दे सके. इस के साथ ही टाटा मोटर्स मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है साथ ही क्रेटा, सेल्टोस (Seltos), ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) और अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Urban Cruiser Highrider) जैसी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए कर्व को भी ला रही है, जो कि स्टाइलिश डिजाइन वाली गाड़ी है. टाटा की इन आने वाली एसयूवी की टेस्टिंग जोरों पर चल रही है. आइए आपको इन गाड़ियों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

टाटा कर्व (Tata Curvv)

टाटा मोटर्स की एक एसयूवी जिसका ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वो है कर्व. कूप डिजाइन वाली टाटा कर्व काफी समय से टेस्टिंग में है और माना जा रहा है कि इसे अगले 3-4 महीनों के अंदर लॉन्च किया जा सकता है. टाटा मोटर्स कर्व को काफी धमाकेदार तरीके से लॉन्च करेगी और इस के साथ ही कंपनी मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी स्थिति को सुधारने की कोशिश करेगी. इसे 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन विकल्पों के साथ देखा जा सकता है. आने वाले समय में कर्व का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा.

टाटा हैरियर इवी (Tata Harrier EV)

टाटा मोटर्स ने इसी साल फरवरी में अपनी दमदार एसयूवी हैरियर के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी दुनिया के सामने पेश किया था और माना जा रहा है कि इसे 2024 के अंत या अगले साल की शुरुआत तक लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल इसकी टेस्टिंग भी चल रही है और लोग इस बात को जानने के लिए उत्सुक हैं कि ये एसयूवी किन फीचर्स के साथ उतारी जा सकती है. हैरियर इवी को नए acti.E20 प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया जाएगा और इसमें ऑल व्हील ड्राइवट्रेन देखने को मिल सकती है. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी सिंगल चार्ज बैटरी रेंज 500 किमी तक हो सकती है. इसके अलावा इसमें शानदार केबिन के साथ ही ढेर सारे फीचर्स भी होंगे. हैरियर इवी को ADAS के साथ भी पेश किया जा सकता है.

टटा नेक्सॉन सीएनजी (Tata Nexon CNG)

टाटा मोटर्स इस साल फेस्टिवल सीजन में अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी नेक्सॉन को सीएनजी अवतार में पेश करने जा रही है. इसकी टेस्टिंग की तस्वीरें भी हाल के महीनों में कई जगहों

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment