साल में 200 तक अंडे देती है इस नस्ल की मुर्गी, इस मुर्गी के पालन से हो जायेंगे मालामाल, देखिये

By
On:
Follow Us

आपने सुना होंगा की बिजनेस में फायदा होता है और अगर आप भी बिज़नेस करना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं पा रहे है कि कौन सा बिज़नेस करें तो आज हम आपके लिए एक ऐसा बिज़नेस प्लान लेकर आए है, वो है मुर्गी पालन का पर आप सोच रहे है की यह तो बहुत से लोग करते है तो आपको बता दे की यह मुर्गी की आम नस्ल नहीं वनराजा मुर्गी है, तो आइये जानते है इसके बारे में.

यह भी पढ़े- Iphone का क्रेज़ खत्म कर देंगा Nothing का दमदार फ़ोन, धासु स्पेसिफिकेशन से आते ही करेंगा राज

वनराजा मुर्गी की पहचान

वनराजा मुर्गी नस्ल कत्थई रंग की देखने में काफी आकर्षक होती है, वनराजा मुर्गी रोगों के प्रतिरोधी होती है, जिसके कारण कम दवा की आवश्यकता होती है। वनराजा मुर्गी साल में 180-200 अंडे देती है, जो देशी मुर्गियों की तुलना में अधिक है। वनराजा मुर्गी तेजी से बढ़ती है और 5 महीने में 1.5-2 किलोग्राम वजन तक पहुंच जाती है।

वनराजा मुर्गी का पालन

वनराजा मुर्गी पालन में कम लागत और कम रखरखाव की आवश्यकता होती है। और मुर्गियों के लिए एक सुरक्षित और स्वच्छ आवास की जरुरत होती है. मुर्गियों को संतुलित आहार खिलाना चाहिए। मुर्गियों को हमेशा ताजा पानी उपलब्ध कराएं। मुर्गियों को नियमित रूप से टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच कराएं।

वनराजा मुर्गी की कीमत

वनराजा मुर्गी के कीमत की बात करे तो बाजार में वनराजा मुर्गियों की कीमत कीमत 500 रुपए से लेकर 600 रुपए तक होती है। अधिक मात्रा में इसके पालन से अच्छी कमाई की जा सकती है.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment