आज दिनांक 20 फरवरी 2024 को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित

By
On:
Follow Us


 आज दिनांक 20 फरवरी 2024 को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा  प्रायोजित प्रोजेक्ट कार्य प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का जनजाति महिलाओं के सामाजिक आर्थिक जीवन पर प्रभाव विषय पर जननायक टंट्या मामा शासकीय महाविद्यालय भीकनगांव में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उक्त प्रोजेक्ट डॉ. एन. एस. बर्डे सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र शा. माधव महाविद्यालय चँदेरी जिला अशोक नगर की ओर से आयोजित किया गया। 

उक्त प्रोजेक्ट कार्य का शोध क्षेत्र खरगोन जिले  जनजातीय बाहुल्य 5 विकास खंड है। 

  कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.आर. एस. देवड़ा शा.अग्रणी महाविद्यालय खरगोन विशिष्ट अतिथि डॉ.जी.एस. चौहान कुलसचिव सूर्यक्रांति टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन, भीकनगांव महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील कुमार, विशेष अतिथि श्रीमती ललिता बर्गे  अर्थशास्त्र सहायक प्राध्यापक शा. अग्रणी महाविद्यालय खरगोन, डॉ प्रकाश पगारे वक्तता शासकीय कन्या महाविद्यालय खंडवा,श्री राकेश कुमार चौहान,  उज्ज्वला योजना के हितग्राहियो ने अपने विचार व्यक्त किये। इसमें उज्जवला योजना को ओर अधिक प्रभावी क्रियान्वयन हेतु लोगो मे गैस सिलेंडर की आदत को बढ़ावा देना चाहिए। परंपरागत लकड़ी के धुंवे से होने  वाली अदृश्य बीमारियों के बारे भी बताया।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर एन. एस. बर्डे ने बताया कि यह कार्यशाला उनके प्रोजेक्ट का हिस्सा था।जिसमें आईसीएसएसआर दिल्ली एवं प्रोजेक्ट के प्रचार प्रसार किया जाना था एवं उनके निष्कर्ष के ऊपर परिचर्चा की गई।

 इसके साथ ही वक्ताओं हिंडग्राहियों अतिथियों के द्वारा दिए गए सुझावों को अपने निष्कर्ष में सम्मिलित करते हुए भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

संवाददाता दिलीप बामनिया

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment