अंतर राज्यीय बॉर्डर मीटिंग
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के संबंध में कल दिनांक 13.02.2024 को गुजरात राज्य के जिला दाहोद में सीमावर्ती राज्य गुजरात मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के पुलिस अधिकारियों के मध्य अंतर राज्यीय समन्वय बैठक आहूत की गई
बैठक में. (1) श्री आर .वी.आसरी,उप पुलिस महानिरीक्षक गोधरा (2) डॉ. राजदीप सिंह झाला, पुलिस अधीक्षक दाहोद(3) श्री इम्तियाज शेख, पुलिस अधीक्षक छोटा उदयपुर(4) श्री अगम जैन, पुलिस अधीक्षक झाबुआ(5)श्री राजेश व्यास, पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर उपस्थित हुए तथा श्री अभिजीत सिंह पुलिस अधीक्षक जिला बांसवाड़ा वर्चुअकली उपस्थित हुए |
बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते बॉर्डर पर विशेष चेकिंग एवं निगरानी रखे जाने पर चर्चा की गई | साथ ही सभी जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने-अपने अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी की सीमावर्ती अनुविभागी पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी की माह में एक बार बैठक आयोजित किए जाने की सहमति व्यक्त की गई |
. साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र के दोनों राज्यों के गांव के बीट प्रभारियों को भी माह में एक बार बैठक आयोजित की जाकर विशेष नजर रखे जाने का निर्णय लिया गया |
. बैठक में स्थाई एवं फरारी वारंटी की धर-पकड़ हेतु विशेष अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया | सभी पुलिस अधीक्षकों द्वारा अपने-अपने स्थाई-फरारी वारंटी की सूची का आदान-प्रदान किया गया |
बैठक में गुजरात, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप जो पहले से क्रियाशील है उसे और अधिक गतिशील बनाए जाने का निर्णय लिया गया जिससे छोटी से छोटी घटना होने पर तत्काल सूचना प्राप्त हो सके |
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान तीनों राज्यों के नाकाबंदी स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का भी निर्णय लिया गया |
खलील मंसूरी जोबट आलीराजपुर रिपोर्टर