आज जन शिक्षा केंद्र धूलकोट की एकीकृत माध्यमिक शाला खातला में शासन के निर्देशानुसार एफएलएन मेले का आयोजन किया गया मेले का प्रारंभ गांव के सरपंच सेवक राम जी द्वारा रिबन काटकर किया गया आमंत्रित माताओं एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत करने के पश्चात कक्षा एक एवं कक्षा 2 के बच्चों द्वारा मेले में भाग लिया गया। जन शिक्षक भागवत महाजन द्वारा बताया गया कि इस एफ एल एन मेले का उद्देश्य बच्चों की मूलभूत दक्षताओं के आकलन के साथ माताओ को बच्चों की शिक्षा के साथ जोड़ना है और यह मेला हर 3 महीने की अंतराल पर शाला में आयोजित होगा। शाला स्तर पर प्रत्येक मोहल्ले में अधिकतम 10 माताओं का समूह बनाया गया है जिसमें एक लीडर महिला का भी चयन किया गया है यह महिला अपनी समूह की महिलाओं के साथ मिलकर बच्चों की दक्षताओं में वृद्धि हेतु प्रयास करेगी। जन शिक्षक द्वारा बताया गया कि इसी प्रकार जन शिक्षा केंद्र धूलकोट की समस्त शालाओं में एफएलएन मेले का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर गांव के सरपंच सेवकरामजी, पंचायत के सदस्य एवं जनशिक्षक भागवत महाजन एवं शाला के समस्त शिक्षक उपस्थित थे।
देश-विदेश की सभी खबरों के लिए जनक्रांति न्यूज़ के व्हाट्सप्प ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़िए
धुलकोट MP जनक्रांति न्यूज़ से दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट