ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक और नाबालिक बालिका सकुशल दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द

By
On:
Follow Us


 

(कटनी)-श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन द्वारा नाबालिक बालक/बालिकाओं के गुमशुदगी के प्रकरणों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए गुमशुदा बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत अधिक से अधिक दस्तयावी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

दिनांक को फरियादिया ज्योति चौधरी निवासी भट्ठा मोहल्ला थाना रंगनाथ नगर कटनी की थाना  उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई कि इसकी नाबालिक लड़की घर में बिना कुछ बताएं घर से कहीं चली गई है परिवार जनों तथा आसपास के  लोगों द्वारा लड़की की तलाश आसपास मोहल्ले व जान पहचान के लोगों के यहां किए लेकिन कोई पता नहीं चला। फिर परिजनो द्वारा थाना रंगनाथनगर उपस्थित आकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने की रिपोर्ट किए।

 फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना रंगनाथनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया साथ ही अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपहर्ता की सकुशल दस्त्याबी किए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय की आदेश की परिपालन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस्तयाबी हेतु उप निरीक्षक नवीन नामदेव के द्वारा टीम गठित की जाकर तलाश हेतु अलीगढ़ उ.प्र. रवाना किया गया अपहृता के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित की गई एवं अपहर्ता को दस्तयाब किया जाकर विधिक कार्यवाही करते हुए परिजनों के सुपुर्द किया गया 

परिवार के सदस्यों द्वारा अपनी नाबालिक लड़की को सकुशल वापस पाकर थाना प्रभारी रंगनाथनगर कटनी व अन्य स्टाफ का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया है।

अपहृता की दस्त्याबी में विशेष भूमिका सउनि मथुरा प्रसाद, प्र.आर. गोविंद पड़रहा 

 म.आर.रुचिका अग्रहरि, आर. नवीनदत्त शुक्ला की अहम भूमिका रही।

 अवैध गतिविधियों पर थाना रंगनाथ पुलिस की जबर्दस्त कार्यवाही 

  

पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना रंगनाथ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने के क्रम में थाना प्रभारी नवीन नामदेव एवम थाना रंगनाथनगर स्टाफ के द्वारा आज 

* डन कालोनी के पीछे से रेड कार्यवाही करते हुए जुआ खेल रहे 03 जुआंडियो 1.शिवनारायण कोल पिता राम खिलावन कोल उम्र 45 वर्ष  2.दीपक बर्मन पिता इंद्र कुमार बर्मन उम्र 27 वर्ष 3. रामकुमार उर्फ संदीप बर्मन पिता मैकूलाल बर्मन सभी निवासी बंधवा टोला थाना रंगनाथनगर के कब्जे से नगद 550 रुपए एवं 52 ताश के पत्ते जप्त किए जाकर 13 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की।

* एक अन्य स्थान मिलाप होटल के पीछे से  दबिश दी जाकर जुआ खेल रहे 03 जुआंडियो 1. गणेश वर्मन पिता मैं कलाल बर्मन उम्र 38 साल निवासी मदन मोहन चौबे वार्ड थाना रंगनाथ नगर  2. पंकज कोल पिता राजेश कोल उम्र 27 वर्ष निवासी बावली टोला 3. आशु बर्मन पिता राजू बर्मन उम्र 26 वर्ष निवासी बंधवा टोला थाना रंगनाथनगर के कब्जे से नगद 430 रुपए एवं 52 ताश के पत्ते जप्त किए जाकर 13 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की।

* रेड कार्यवाही दौरान भट्टा मोहल्ला से संतोष खटीक पिता सुरेश खटीक उम्र 23 वर्ष निवासी भट्टा मोहल्ला थाना रंगनाथ नगर के कब्जे से 25 पाव देसी शराब कीमती ₹1500 जप्त किया जाकर आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया ।

*पैदल पेट्रोलिंग के दौरान अवैध चाकू  मिलने पर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई।

*अलग अलग संवेदनशील स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग करते हुए करीबन 60 वाहनों को चेक किया जाकर 05 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव , प्रधान आरक्षक गोविंद पड़रहा, प्रधान आरक्षक सुशील प्रजापति , प्रआर अरविंद ,आरक्षक अमित ठाकुर, आरक्षक शुभम राजपूत ,आरक्षक चालक नवीन दत्त शुक्ला, महिला आरक्षक रुचिका एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव 

जिला कटनी मध्य प्रदेश

एमपी जनक्रांति न्यूज़ 

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment