पढाई लिखाई छोड़ शुरू करी यह खेती अब कमा रहे साल का लाखो रूपये, बस अपना रहे ये तरीके

By
On:
Follow Us

पढाई लिखाई छोड़ शुरू करी यह खेती अब कमा रहे साल का लाखो रूपये, बस अपना रहे ये तरीके

किसानों के लिए खेती में मुनाफा कमाना एक बड़ी चुनौती होती है। लेकिन अगर कुछ चुनींदा फसलों की खेती की जाए तो मुनाफा काफी ज्यादा हो सकता है। ऐसा ही कर दिखाया है छपरा के किसान रंजन कुमार ने। उन्होंने ढाई एकड़ में नई तकनीक से भिंडी की खेती की है। उन्होंने सिस्का और कोवरी किस्म की भिंडी लगाई है। इस भिंडी से वह अच्छी कमाई कर रहे हैं।

Also Read – SAIL Recruitment 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली बम्पर पदों पर भर्ती, सैलरी 160000 रुपये, ऐसे करे आवेदन

भिंडी की खेती से अच्छी कमाई

फिलहाल 17 कट्ठा में लगी भिंडी फलदार है। भिंडी को तोड़कर बाजार में बेचा जा रहा है, जिससे अच्छी कमाई हो रही है। वहीं, डेढ़ एकड़ में लगी भिंडी की अभी फलदारी शुरू नहीं हुई है। जिला के दिघवारा प्रखंड के चकनूर गांव निवासी हैं रंजन कुमार सिंह। जो अपने गांव के पास ही हरी सब्जियों की खेती कर रहे हैं।

पिछले 10 साल से कर रहे हैं हरी सब्जियों की खेती

रंजन कुमार सिंह पिछले 10 साल से हरी सब्जियों की खेती कर रहे हैं। सब्जी खरीदने के लिए व्यापारी खेत तक पहुंच जाते हैं। इतना ही नहीं, भिंडी की सब्जी उनके यहां से राजधानी तक भी भेजी जाती है। रंजन पहले परंपरागत खेती करते थे। लेकिन इसमें उन्हें ज्यादा मुनाफा नहीं हो रहा था। इसके बाद उन्होंने नए तरीके अपनाने शुरू किए।

खेती से ही निकाला जीवन का रास्ता

युवा किसान रंजन कुमार सिंह ने बताया कि पढ़ाई के बाद उन्हें नौकरी नहीं मिली। इसलिए उन्होंने खेती शुरू की। लेकिन पहले वह परंपरागत खेती करते थे, जिसमें मुनाफा नहीं हो रहा था।

लेकिन पिछले 10 साल से वह हरी सब्जियों की खेती कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक फीट का प्लॉट बनाकर भिंडी लगाई है, जो अच्छी तरह से फलदार हो रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 17 कट्ठा भिंडी में फलदारी शुरू हो गई है।

बता दें कि रंजन कुमार को खेती से इतना मुनाफा हो रहा है कि उन्होंने अगले साल की भी तैयारी शुरू कर दी है। बातचीत के दौरान वह बताते हैं कि अगले साल फिर से हरी सब्जियों की खेती करेंगे।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment