MP Mushroom Farming Yojana: अगर आप भी कोई अच्छा वयवसाय करने का सोच रहे है, तो थोड़ी सी जगह में आप मशरूम की खेती से अच्छी कमाई की जा सकती है. आपको बता दे की इसकी खेती में बहुत कम जगह की जरुरत होती है और मेहनत भी कम लगती है. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को सशक्त बनाने के लिए इस क्षेत्र में बेहद महत्वपूर्ण योजना लाई है. तो आइये जानते है इसके बारे में…
Table of Contents
मशरूम की खेती के लिए सब्सिडी
मशरूम की खेती के लिए आपको बता दे की इस योजना के तहत सरकार द्वारा मशरूम इकाइयों की लागत करीब 20 लाख रुपये निर्धारित की गई है. इस लागत पर 50% सब्सिडी दी जाती है. जिसके तहत किसानों को 10 लाख रुपये तक का अनुदान प्रदान किया जाता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आप एमपी ऑनलाइन के माध्यम से www.fsts.com पर आवेदन कर सकते है.
मशरूम की खेती में लागत और मुनाफा
अब आपको इसकी लागत और मुनाफे के बारे में बताये तो बता दे की यह बाजार में 50 से लेकर 160 रुपये प्रति किलो तक बिक जाता है. एक र्कल में लगभग 40 से 50 रुपये की लागत आती है. एक पैकेट में करीब 2 किलो भूसा आता है, 200 ग्राम स्पॉन लगता है. 25 दिन में पहली फसल आ जाती है. 1 सर्कल में दो से ढाई किलो मशरूम निकलता है,
मशरूम की खेती कैसे करे
मशरूम की खेती के लिए ठंडी और नम जलवायु उपयुक्त होती है। 15°C से 25°C तापमान और 60% से 80% आर्द्रता मशरूम की खेती के लिए आदर्श है। मशरूम की खेती के लिए एक अंधेरे, हवादार और नम जगह की आवश्यकता होती है। आप खाली कमरे, गोदाम, या तहखाने का उपयोग कर सकते हैं। मशरूम उगाने के लिए कम्पोस्ट आवश्यक है। आप इसे धान के पुआल, गेहूं के भूसे, या गोबर से बना सकते हैं। मशरूम के बीज किसी भरोसेमंद जगह से ही ख़रीदे। इसके लिए आप कही से भी ट्रैनिंग भी ले सकते है.