श्री गहोई वैश्य समाज कटनी में अखिल भारतीय युवा- युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह महायज्ञ का भव्य शुभारंभ

By
On:
Follow Us


 

(कटनी)-कटनी श्री गहोई वैश्य उपासना के महापर्व में भगवान सूर्य नारायण का जुलूस सुबह 10:00 बजे श्री गहोई वैश्य धर्मशाला से प्रारंभ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में मात्रशक्तियों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई एवं जगह-जगह पर रंगोली से सजाकर नाच-गा कर पुष्प वर्षा कर सभी सामाजिक बंधुओ द्वारा उसका स्वागत किया गया एवं कार्यक्रम स्थल सत्यम् सत्य ज्योति मैरिज गार्डन में इसका समापन हुआ वहां पर अखिल भारतीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो लोकसभा से सांसद आदरणीय श्री बी. डी. शर्मा जी के द्वारा किया गया उनके साथ गहोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के.के. कठिल, विशिष्ट अतिथि कटनी विधायक संदीप जयसवाल जी, विजयरावगढ़ विधायक श्री संजय पाठक जी, कटनी जिला अध्यक्ष श्री दीपक सोनी जी टंडन, कटनी ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष एवं मैहर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री कमलेश सुहाने जी, कटनी जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक विश्वकर्मा जी, पूर्व महापौर श्री शशांक श्रीवास्तव जी, गहोई समाज के सरपंच डॉक्टर हजारीलाल जी नौगरहिया, कार्यक्रम संयोजक श्री अशोक सेठिया उपस्थित थे। 

                     स्वागत श्रंखला में पंच एवं प्रचार मंत्री राजकुमार लहरिया व वरिष्ठ पंच ओमप्रकाश छिरौल्या  द्वारा अतिथियों को बैच लगाकर स्वागत किया गया इसके पश्चात अशोक सेठिया, राकेश सुहाने, ओंकार प्रसाद बहरे, सुशील बरसैया, डॉ. अशोक चौदहा, आशीष कंदेले, सुरेंद्र सेठिया, अग्रज लहरिया, सुरेश नौगरहिया, राकेश बहरे, नरेंद्र चौदहा, श्रीमती सीमा लहरिया, श्रीमती मनीषा कनकने, श्रीमती सुनीता गंधी, अजय मसुरहा, उमाशंकर सुहाने, अनुराग त्रिशोलिया, सुधीर कनकने, राजकुमार गंधी, श्रीमती रजनी बिलैया, श्रीमती अंशु टुडहा, श्रीमती रेखा चौदहा, श्रीमती डॉक्टर स्वाति छिरौल्या, श्रीमती साधना सेठिया, श्रीमती अर्चना सोनी ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र गुप्ता, राकेश सुहाने, अन्नपूर्णा सरावगी, विभा कंदेले, प्रशांत सेठिया द्वारा किया गया।

                          कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि सामूहिक विवाह महायज्ञ में कटनी के अलावा झांसी, गाडरवारा, अनूपपुर, जबलपुर, रायपुर, पन्ना,ग्वालियर,भोपाल, पवई, शाहनगर, छतरपुर व आसपास के बहुत से शहरों से स्जातीय बंधु उपस्थित हुए। इस परिचय सम्मेलन में करीब 700 लड़के व 200 लड़कियों के बायोडाटा प्राप्त हुए जिन सभी के परिचय का कार्यक्रम निरंतर चल रहा है इसके अलावा करीब 5000 सामाजिक बंधुओ की उपस्थिति रही। इन सबके लिए कटनी गहोई समाज द्वारा सभी के ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था की गई जिसके लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया जिसमें संरक्षक मंडल, कार्यक्रम संयोजन समिति, सलाहकार मंडल, कार्यालय समिति धनसंचय समिति, बायोडाटा समिति,अन्नपूर्णा समिति, गोसाई बाबू सेवा समिति, आवास व्यवस्था समिति, प्रचार- प्रसार समिति, प्रशासनिक कार्य समिति, परिवार मिलाप समिति, युवक-युवति परिचय सम्मेलन समिति, स्थल पंजीयन समिति, भोजन कूपन समिति, आनंद मेला समिति सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, वैवाहिक कार्यक्रम समिति, बैठक व्यवस्था समिति, आकस्मिक चिकित्सा समिति, आपूर्ति संपर्क समिति, अतिथि सत्कार समिति, एवं मंच संचालन समिति बनाई गई इसमें कटनी गहोई समाज के सभी बंधुओ एवं मातृशक्ति द्वारा भरपूर सहयोग किया जा रहा है कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री कमलेश सुहाने  द्वारा किया गया।

रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव 

जिला कटनी मध्य प्रदेश

एमपी जनक्रांति न्यूज़ 

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment