मात्र 1 लाख रु घर ले आये Toyota की नई मिनी Fortuner, तगड़े माइलेज और धमाकेदार फीचर्स के साथ जानिए कैसे

By
On:
Follow Us

देश के ऑटोसेक्टर में बहुत सी एसयूवी मौजूद है और Toyota अपनी दमदार एसयूवी के लिए जानी जाती ऐसे में Toyota Urban Cruiser Hyryder एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। य यह एसयूवी अपनी आकर्षक डिजाइन, दमदार इंजन, शानदार फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है। इसी लिए इसे मिनी फॉर्चूनर के नाम से भी जाना जाता है. तो आइये जानते है इसके बारे।

यह भी पढ़े- Scorpio का मजा कम बजट में देंगी Maruti की मिनी SUV, 32Km का तगड़ा माइलेज और शानदार फीचर्स भी शामिल, देखे कीमत

Toyota Urban Cruiser Hyryder के फीचर्स

Toyota Urban Cruiser Hyryder के फीचर्स का देखे तो इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, ABS with EBD, ESP, हिल असिस्ट कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते है.

Toyota Urban Cruiser Hyryder का इंजन और माइलेज

Toyota Urban Cruiser Hyryder के इंजन की बात करे तो इसमें पहला इंजन 1.5L K-Series पेट्रोल इंजन जो की 103 bhp की पावर और 137 Nm का टॉर्क जरनेट करता है, दूसरा इंजन 1.5L K-Series इंजन माइल्ड-हाइब्रिड इंजन है जो की 105 bhp की पावर और 138 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. और तीसरा इंजन 1.5L TNGA Atkinson Cycle हाइब्रिड इंजन है जो 91 bhp की पावर और 122 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसमें इलेक्ट्रिक मोटर 79 bhp की पावर और 141 Nm का टॉर्क देता है. माइलेज की बात करे तो यह पेट्रोल में 18 किमी/लीटर और CNG में 26.6 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है.

Toyota Urban Cruiser Hyryder की कीमत

Toyota Urban Cruiser Hyryder के कीमत की बात करे तो यह कार कई वेरिएंट में आती है और इसकी कीमत 10.73 लाख रु एक्स शोरूम से शुरू होकर 19.74 लाख एक्स-शोरूम तक जाती है. वही इसका मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सॉन जैसी करो से देखने को मिलता है

यह भी पढ़े- इस फूल की खेती करने उद्यान विभाग दे रहा 40% का अनुदान, इससे किसान हो जायेंगे मालामाल, जानिए

Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV की Emi और डाउनपेमेंट

Toyota Urban Cruiser Hyryder  को अगर आप EMI पर खरीदने का सोच रहे है तो आप को बता दे की Toyota Urban Cruiser Hyryder के E (Petrol) वेरिएंट की कीमत 11.14 लाख रु एक्स शोरूम है, और अगर आप 1 लाख रु की डाउनपेमेंट कर के इसे खरीदते है तो इसके लिए 9.8 प्रतिशत की दर से ब्याज लगेंगा। और इस लोन की अवधि 5 साल होंगी। जो की आपको टोटल 15,11,160 रु चुकाना होंगा और इसकी महीने की EMI 25,186 रु आएँगी।

Disclaimer: यह आपको जानकारी और रिपोर्ट के आधार पर बता रहे है अधिक जानकारी के लिए आप इनके अधिकृत डीलर से पर संपर्क करे, इस राशि में और बैंक ब्याज दरों में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकता है. इसकी पुस्टि हम नहीं करते है.

Arshad Khan

Arshad Khan is a digital marketing expert and journalist with over 11 years of freelance experience in the media industry. Before joining MP Jankranti News, he worked with SR Madhya Pradesh News as a freelancer, focusing on digital growth and audience engagement. For the past 6 years, he has been contributing to MP Jankranti News through news coverage, content strategy, and digital outreach. His expertise lies in combining journalism with digital marketing techniques to maximize organic reach and reader engagement.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment