लाल भिंडी की खेती कर देंगी मालामाल, आम भिंडी से कई ज्यादा कीमत पर बिकती है यह, जानिए कैसे करे इसकी खेती

By
On:
Follow Us

देश में कई तरह के फसलों की खेती होती है और किसान पारम्परिक खेती के साथ उन्नत खेती भी कर रहे है जिसकी वजह से वह कम लागत और समय में अच्छा लाभ कमा रहे है, आज के समय में किसान सब्जियों की खेती करके पैसा छाप रहा है, क्योकि सब्जिया पूरा साल बिकती है, आज हम आपको एक ऐसी सब्जी की खेती के बारे में बताने जा रहे है, जो आपको कुछ ही दिनों में लगभग 45 दिनों में ही जबरदस्त कमाई होने लगेगी। आइए जानते है इस लाल भिंडी की खेती के बारे में..

यह भी पढ़े-JK & HR Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 4 अक्टूबर को होंगी मतगणना

लाल भिंडी की खेती कैसे करे

अगर आप भी लाल भिंडी की खेती लकरना चाहते है, तो आपको जानकारी के लिए बात दे की इसकी खेती भी हरी भिंडी की खेती की तरह ही की जाती है, साथ ही आपको इसके लिए अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है, वही इसकी खेती के लिए बलुए दोमट मिटटी सबसे बेहतर मानी जाती है। इसकी खेती आम भिंडी की खेती की तरह ही होती है. अगर आप भी कम समय में अधिक मुनाफा कमाना चाहते है, तो आप नहीं लाल भिंडी की खेती कमा सकते है।

यह भी पढ़े- इन गाय का दूध देने के मामले में नहीं है कोई तोड़, गाय पालन के लिए परफेक्ट है गाय की यह 5 नस्ले, जानिए

लाल भिंडी से कमाई

आपको जानकरी के लिए बता दे की अगर आप भी भिंडी की खेती कर लाभ कमाना चाहते है तो बता दे की आप इस फसल से साल में दो बार खेती कर सकते है। अगर आप सही तरीके से किसकी खेती करते है, तो यह फसल बुवाई के लगभग 50 से 55 दिनों में उत्पादन देने लगती है. साथ ही बग्ज़ार में इस भिंडी की कीमत हरी भिंडी की तुलना में अधिक होती है। यह उससे महंगी होती है. ऐसी में आप भी इस फसल की खेती कर जबरदस्त कमाई कर सकते हो

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment