आम का मौसम आ रहा है ऐसे में आपको भी आम खाने का शौक है और आम की अच्छी किस्म लगाने का सोच रहे है और लगाने के लिए जगह का आभाव है तो आपको आम की ऐसी किस्मो के बारे में बताते है जिसे की आप गमले आदि में भी लगा सकते है. हम बात कर रहे है आम की अंबिका और अरूणिका किस्म के बारे में…
यह भी पढ़े- PM Kisan Yojana 18th Kist: इस समय जारी हो सकती है किसान सम्मान निधि की 18 वी किस्त, ऐसे करे चेक
Table of Contents
आम की अंबिका और अरूणिका किस्म
आपको बता दे की अंबिका और अरूणिका किस्म आम की बौनी किस्म है यह किस्म अपने सुनहरे लाल कलर और सुंदरता के चलते आम के चाहने वालों को खूब आकर्षित करती है. इसके साथ साथ इसका स्वाद भी काफी अच्छा होता है. इन आमो को बाजार में किलो में नहीं बल्कि प्रति पीस के भाव में बिकता है. बाजार में इन दिनों अरूणिका आम 70 से ₹80 प्रति पीस के भाव में बिकजाता है.
अंबिका और अरूणिका किस्म आम को गमले में ऐसे लगाए
अंबिका और अरूणिका किस्म के ामो को गमले में लगाने के लिए सबसे पहले एक गमले की जरुरत होंगी, इसके बाद आपको किसी भरोसेमंद नरसरी से इसके पेड़ खरीद के ला लेना है. और फिर मिटटी में गोबर की खाद मिलाकर इसे गमले में लगा दे. और थोड़ा थोड़ा कर इसे पानी देते रहे. इसके बाद इसे ऐसी जगह रख दे जहा हलकी धुप आती हो. निश्चित समय क बाद इससे आपको आम मिलते रहेंगे।