BMC Recruitment 2024: मुंबईवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है बता दे की बृहन्मुंबई नगर निगम ने सीधी भर्ती के माध्यम से कार्यकारी सहायक ( क्लर्क) के 1846 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 20 अगस्त 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. वही आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 सितंबर 2024 रात 11.59 बजे तक है. तो आइये जानते है इसके बारे में. ..
यह भी पढ़े- गमले में लग जाती है आम की यह खास किस्मे, एक आम का पेड़ देंगा 20 किलो तक आम, जानिए
Table of Contents
विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षित पद
बृहन्मुंबई नगर निगम द्वारा निकाली गई कार्यकारी सहायक पदों की भर्ती में विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है। यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि सभी वर्गों के योग्य उम्मीदवारों को समान अवसर मिले। इन पदों को समानांतर आरक्षण के अनुसार वर्गीकृत किया गया है
- ओपन कैटेगरी: 506 पद
- अनुसूचित जाति (SC): 142 पद
- अनुसूचित जनजाति (ST): 150 पद
- विमुक्त जाति-ए (VJ-A): 49 पद
- घुमंतू जनजाति-बी (NT-B): 54 पद
- घुमंतू जनजाति-सी (NT-C): 39 पद
- घुमंतू जनजाति-डी (NT-D): 38 पद
- विशेष पिछड़ा वर्ग (SP): 46 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 452 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 185 पद
- सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्ग (SEBC): 185 पद
सैलरी
सैलरी की बात करे तो बता दे की ये पद नगर पालिका में विभिन्न विभागों की स्थापना पर ग्रुप सी में संशोधित वेतनमान पद अनुसार 25,500 से 81,100 रुपये (पे मैट्रिक्स एम-15) आदि भत्ते से भरे जाएंगे।
यह भी पढ़े- Gold Silver Price Today: फिर चढ़ रहे सोने चांदी के भाव,कैरेट के हिसाब से जाने गोल्ड की कीमत
ऐसे करे आवेदन
बृहन्मुंबई नगर निगम द्वारा निकाली गई कार्यकारी सहायक पदों की भर्ती के संबंध में सभी नियम, शर्तें, पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.mcgm.gov.in पर उपलब्ध है यहाँ से उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. बृहन्मुंबई नगर निगम प्रशासन अपील कर रहा है कि भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें। अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए हेल्पलाइन नंबर 9513253233 भी जारी किया जा रहा है.