जोबट में मुस्लिम जोड़ों का सामूहिक निकाह इज्तेमाई शादी में 17 जोड़े बने हमराही

By
On:
Follow Us

 

अलीराजपुर जिले के जोबट शहर में मुस्लिम समाज ने शादी समारोह में फिजूल खर्ची को रोकने के लिए 14 जनवरी 2024 को इज्तेमाई  शादी अर्थात सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया।

फिजूल खर्ची पर रोक कैसे लगे इसको देखते हुए अंजुमन इज्तेमाई शादी सम्मेलन कमेटी ने जोबट शहर में पहली बार इज्तेमाई शादी का आयोजन शहर काजी मोहम्मद हसन मम्मा दादा साहब एवं हजरत सैयद आमीरुल हसन दादा मियां साहब की सरपरस्ती में 17 मुस्लिम जोड़ों का निकाह किया गया इज्तेमाई शादी सम्मेलन में जोबट कुक्षी, देवास, बड़ौदा, भाबरा, खट्टाली, खरगोन आदि अन्य जगहों के 17 जोड़ों का निकाह कबूल करवाया गया।

सैयद तनवीर उल हसन दादा मियां साहब ने बताया कि इस आयोजन को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि महंगाई के इस दौर में मां-बाप के लिए शादी करना एक बड़ा बोझ होता है उस बोझ को कैसे हल्का किया जाए एवं  समाज को अन्य फिजूल खर्चे से कैसे बचाया जाए यही इस आयोजन का मकसद रहा है उम्मीद है कि आगे भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे।

अंजुमन इज्तेमाई  शादी कमेटी की ओर से जोड़ों को कुरान शरीफ, नकाब, अलमारी, बेड, सिलाई मशीन आदि अन्य जरूरत की सामग्री को उपहार के रूप में दिया गया।

आयोजन का मैनेजमेंट सैयद तनवीर उल हसन दादा साहब एवं मखमुद्दीन रेंजर, रईस पठान के साथ जुनैद खत्री, शाहरुख खत्री, सलमान मकरानी, आसिफ मकरानी, रमीज शेख राज, आजम पठान, अदनान मकरानी, मोईन खत्री, रफीक चौधरी, इमरान मकरानी, शाहरुख मकरानी, अनस मकरानी, फरीद पठान, आसिफ मकरानी अन्य युवाओं का साथ रहा आयोजन में पहुंचे मेहमानों के लिए खाने का इंतजाम भी माकूल किया गया था कार्यक्रम का संचालन फिरोज सागर साहब द्वारा किया गया 

बीईट 1

सैयद तनवीर उल हसन दादा मियां साहब

साईट 2

मखमुद्दीन रेंजर

खलील मंसूरी जोबट आलीराजपुर 

अलीराजपुर ब्यूरो रिपोर्ट 

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment