खरगोन जिले की झिरनिया मुख्यालय की बेटी सलोनी अग्रवाल को डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन होने से क्षेत्र में खुशी की लहर डिप्टी कलेक्टर सलोनी जी अग्रवाल परिवार के साथ ओम सेवा शक्ति धाम आश्रम मारुगड़ में पहुंचे क्षेत्र के प्रसिद्ध संत श्री विष्णु जी बापू का आशीर्वाद लिया बेटी के भविष्य की उज्जवल कामना कि एवं शुभकामनाएं दी
इस अवशर पर आश्रम के मामराज पवार सुभाष नायक, सुनिल नायक,रोहित नायक, वाशु नायक, चेतन गिरी, चंकी सावले, सुरेश कुमावत, माधव नायक, बबलू नायक, भैरो महाराज, नारायण आदी ने भी सलोनी अग्रवाल को सुभकामनाये दी साथ ही अग्रवाल परिवार के वरिष्ठ श्याम जी अग्रवाल, कृष्णा जी अग्रवाल भी ॐ शक्ति सेवा धाम आश्रम मैं उपस्थित रहे एवं बापूजी का आशीर्वाद लिया झिरनिया क्षेत्र में खुशी की लहर
खरगोन/झिरन्या .MP जनक्रांति न्यूज़, दिलीप बामनिया