जनसमस्या का निराकरण शीघ्र हो,लापरवाही बर्दाश्त नहीं,नवागत कलेक्टर ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

By
On:
Follow Us

 

भोपाल के नये कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी जिलाधिकारियों के साथ परिचय बैठक की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ  ऋतुराज सिंह, नगर निगम कमिश्नर  नोबल फ्रेंक ए, एडीएम भूपेन्द्र गोयल, हरेन्द्र नारायण सहित सभी डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे । नवागत कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी अधिकारियों से संक्षिप्त परिचय लेकर उनके विभागों में संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालयों में आने वाले सभी आवेदकों के आवेदन पर जिम्मेदारी के साथ कार्यवाही कर समय सीमा में निराकरण कर उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करें। उन्होंने कहा कि किसी आवेदक को परेशान नहीं होना चाहिए, हम लोकसेवक है आमजन की समस्या का निराकरण करना हमारा कर्तव्य है । पात्र हितग्राही किसी योजना से वंचित न रहे। प्रतिदिन आने वाले आवेदनों को स्वयं गंभीरतापूर्वक पढ़कर यथा संभव निर्णय करें। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment