अकोदिया मंडी। किसानों के साथ लाखों की ठगी

By
On:
Follow Us

अकोदिया मंडी। किसानों के साथ लाखों की ठगी करने वाले बैंक मैनेजर आशीष आर्य व अस्थायी कर्मचारी राहुल बैरागी की करीब 70 लाख की संपत्ति जब्त कर ली है। जिसका निराकरण जल्द ही न्यायालय के आदेशानुसार किया जाएगा। इसके अलावा ठगी के पैसों से राहुल बैरागी द्वारा ठगी के पैसों से खरीदी गई कार, बाईक और मकान को भी फीज कर दिया गया है।

गौरतलब है एसबीआई बैंक मोहम्मदखेडा के बैंक मैनेजर आशीष आर्य व कर्मचारी राहल बैरागी द्वारा क्षेत्र के किसानों से केसीसी के रुपये लेकर बैंक खातों मे न जमा करते हुये फर्जी एनओसी देकर धोखाधडी करने के त्र मामले थाना अकोदिया पर अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर
भेज दिया गया था। प्रकरण की विवेचना के दौरान अभियुक्त बैंक मैनेजर आशीष आर्य के विभिन्न बैंक खातों में जमा 27 लाख रुपयों को फीज कराया गया। वहीं अभियुक्त राहुल बैरागी द्वारा ठगी के रुपयों से खरीदी गई 10 लाख रू. कीमत की टाटा नेक्सोन कार, 70 हजार रू. कीमत की मोटर सायकल जप्त की गई। साथ ही बैंक में जमा 7 लाख 70 हजार
रू. का 11 तोला सोना भी फीज कराया गया व अभियुक्त राहुल बैरागी के 25 लाख रू. कीमत के मकान के क्रय विक्रय पर भी रोक लगाई जाकर प्रकरण मे अटैच की कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार अभियुक्तगणों से कुल 70 लाख रुपये की सम्प सम्पत्ति जब्त एवं फीज की कार्यवाही की गई है। जिनका निराकरण न्यायालय के निर्णयानुसार किया जावेगा। उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अरविन्द सिहं तोमर, उपनिरीक्षक मदनसिहं गुर्जर, लाडसिहं जाटव, सहायक उपनिरीक्षक खुशाल सिहं मुनिया, प्रधान आरक्षक आनंद शर्मा, विपिन तोमर, बलराम यादव, आरक्षक रवि रघुवंशी, अंकित, होकम कारपेंटर, जगदीश लववंशी एँव तेजसिहं की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
MP जनक्रान्ति न्यूज से संवाददाता सोनू प्रजापति की रिपोर्ट

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment