सावदा: डॉ. उल्हास पाटिल इंग्लिश मीडियम CBSE स्कूल, सावदा ने एक बार फिर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का परचम लहराया है। स्कूल की छात्रा Jidniyasa Bharambe ने CBSE South Zone II Archery Competition 2025 में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर विद्यालय और पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

यह प्रतिष्ठित तीरंदाजी प्रतियोगिता 31 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक Trinity International School, पुणे में आयोजित की गई थी, जिसमें दक्षिण क्षेत्र के विभिन्न राज्यों से 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इतने बड़े स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतना निश्चित ही एक अद्वितीय उपलब्धि है।
Also Read: CBSE Important Notice: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए, स्कूलों को सख्त निर्देश
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भारती महाजन ने इस उत्कृष्ट सफलता पर Jidniyasa Bharambe और पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने इस अवसर को स्कूल के लिए “गौरव का क्षण” बताया और छात्रों को आगे भी ऐसे ही अनुशासन, मेहनत और समर्पण के साथ देश व समाज का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं।

विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों और सहपाठियों ने भी इस सफलता पर गर्व जताते हुए टीम का उत्साहवर्धन किया। जिदनियासा की यह उपलब्धि निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

- MP Jankranti News Website: www.mpjankrantinews.in
- Follow MP Jankranti News: Twitter | Facebook | Instagram
- अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की भर्तियों स्कूल कॉलेज, सरकारी विभागों की जानकारी प्राप्त करने के लिए आगे दिए दी गई लिंक से व्हाट्सएप पर जुड़े Telegram और WhatsApp चैनल से जुड़ें!
Also Read: Bank of Baroda Recruitment 2025: 330 ऑफिसर पदों पर नई वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त