बीजेपी ने कटनी की चारो विधान सभा शीट पर एक तरफा जीत हासिल कर तोड़ा रिकॉर्ड चारो विधानसभा में खिला कमल

By
On:
Follow Us
एमपी जनक्रांति न्यूज़ (कटनी) – कटनी की चारो विधान सभा में बीजेपी ने लहराया परचम कटनी की मुरवारा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी संदीप श्री प्रसाद जायसवाल ने 24903  वोट  के अंतर के साथ जीत हासिल कर मुरवारा विधायक बने विजराघवगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी सजय सत्येन्द्र पाठक ने 24346 वोट के अंतर के साथ शानदार जीत हासिल कर विजयराघवगढ़ विधायक बने  वही बहोरीबंद विधान सभा से भाजपा प्रत्यशी प्रणय प्रभात पांडे ने 23622 वोट के अंतर के साथ जीत हासिल कर बहोरीबंद विधायक बने वही बड़वारा विधान सभा से भाजपा प्रत्यशी धीरेंद्र बहादुर सिंह धीरू ने 50993  वोट के अंतर के साथ जीत हासिल कर बड़वारा के विधायक बने कटनी की चारो विधान सभा  मुझे बीजेपी ने एक तरफा जीत हासिल की, बीजेपी की शानदार जीत होने पर पार्टी के कार्य करताओ में हर्ष का माहौल रहा चारो विधान बीजेपी की जीत पर चारो विधान सभा के विधायक को पार्टी के कार्य कर्ता ने फूल माला पहना कर जीत होने की शुभ कामनाएं दी कटनी की चारो विधान सभा में खिला कमल लाडली बहना का चला जादू चारो विधान सभा में कांग्रेस का सुपड़ा पूरी तरह साफ |
रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव 
जिला कटनी मध्य प्रदेश
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment