धुलकोट (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया धुलकोट हरदा के जंगल मे धुलकोट निवासी एक युवक ने पेड़ पर अज्ञात कारणो से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है धुलकोट निवासी युवक ओंकार पिता धरमसिह 26 अक्टूबर को अपने पशुओ के बाढ़े से लापता हो गया था! दो दिन बाद 28 अक्टूबर को युवक के परिजनो ने ओंकार की गुमशुदगी पुलीस चौकी धुलकोट मे दर्ज करवाई! उसके बाद पुलीस प्रशासन ने युवक को ढूंढने के लिए लगातार प्रयास किए एवं युवक के परिवार भी रोजाना उसे रिश्तेदार अथवा हर जगह ढूंढ रहे थे 28 दिन बाद युवक ओंकार के पिताजी मवेशी चराने के लिए धुलकोट के जंगल मे गये तो उन्होने देखा की चारोली के पेड़ पर युवक फांसी के फंदे पर लटक रहा है जब पास जाकर देखा देखा तो फांसी पर लटक रहा युवक का शव स्वयं उनका ही बेटा ही उसके बाद मृतक युवक की सूचना धरमसिह ने पुलिस चौकी धुलकोट पर दी धुलकोट पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिह राजपूत मौके पर पहूंचे एवं मौका पंचनामा बनाया गया और कहा गया की युवक की मौत फांसी लगाकर ही हुई है पुलिस चौकी धुलकोट द्वारा मर्ग कायम कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए परिजनो को सौप दिया है और अग्रीम कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जायेगी इस दौरान धुलकोट पुलीस चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिह राजपूत, प्रधान आरक्षक प्रतापसिह तोमर, प्रधान आरक्षक कोमल वर्मा, प्रधान आरक्षक संतोष दोगने सहित अन्य उपस्थित थे
धुलकोट हरदा के जंगल मे धुलकोट निवासी एक युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com