पुलिस व परिवहन विभाग का संयुक्त जांच अभियान प्रारम्भ

By
On:
Follow Us
आदर्श आचार संहिता के मद्देनज़र व सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और परिवहन नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश के निर्देशों व कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक अलिराजपुर के मार्गदर्शन में आज RTO अलिराजपुर कृतिका मोहटा व जोबट थाना प्रभारी आरती चराटे व टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान शुरू किया है। इसके अन्तर्गत यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई।
विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आज दोनों महिला अधिकारियों ने जब जोबट मार्ग पर वाहनो की चेकिंग लगाई तो हड़कंप मच गया,संयुक्त चेकिंग के दौरान आज पुलिस और परिवहन अमले ने बड़े पैमाने पर चलानी कार्यवाही की।आरटीओ द्वारा बताया गया कि विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वाहन चेकिंग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
वही जोबट थाना प्रभारी आरती चराटे ने नागरिकों से अपील की है की वे आदर्श आचार संहिता व यातायात नियमों का पालन  करे व थाना प्रभारी द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया कि बिना परमिट के वाहन और सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही की जाएगी।
एमपी जनक्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो  आलीराजपुर मुस्तकीम मुगल की रिपोर्ट
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment