मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के द्वारा लक्ष्मी बस योजना का शुभारंभ, मालकानागिरी से लक्ष्मी बस सेवा शुरू

By
On:
Follow Us
भूवनेश्वर १३/१०(दीपक रंजन पाणीग्राही): १२अक्टूवर बृहस्पतिवार को
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मालकानागिरी से लक्ष्मी बस योजना का शुभारंभ किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मालकानागिरी उनके लिए काफी प्रिय है।मालकानागिरी ही ओडिशा के विकास का लॉन्च पैड है। मुख्यमंत्री ने पहली बस के 10 रुपये का टिकट खरीद कर मालकानागिरी से एमवी 03 तक की यात्रा किए थे। मुख्यमंत्री ने  यह भी कहा कि मालकानागिरी जिले से ही उन्होंने एक रुपये किलो चावल, बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना का शुभारंभ किया था। लक्ष्मी बस योजना क शुभारंभ कर वह काफी प्रसन्न हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से राज्य की परिवहन व्यवस्था में रूपांतरण होगा, इससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और गांव-गांव में समृद्धि आयेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना में पूरे राज्य में 1000 से अधिक बस चलाने की योजना है ।इस योजना से पहले चरण में छह जिले जुड़ेंगे।111 पंचायतों में लक्ष्मी बस सेवा शुरू सीएम ने 36 बसों को किया रवाना।पहले चरण में मालकानागिरि जिले के साथ साथ-साथ नवरंगपुर, कोरापुट, रायगडा, गजपति व कंधमाल जिले में इस योजना के तहत बसें चलायी जायेंगीं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मालकानागिरी जिले में 200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उदघाटन किया।  कार्यक्रम में स्थानीय सांसद रमेश माझी, राज्य के परिवहन मंत्री टुकुनी साहू समेत अन्य नेता व वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment