एमपी जनक्रांति न्यूज | देवरी, सागर
रिपोर्ट: सोनू प्रजापति | मोब. 7582995977
सागर जिले की देवरी जनपद की ग्राम पंचायत कांशखेड़ा में स्वच्छ भारत मिशन की गंभीर लापरवाही और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। सरकार गाँवों में सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए करोड़ों रुपये भेज रही है, लेकिन कांशखेड़ा में हालात इसके बिल्कुल उलट हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि स्वच्छ भारत अभियान की राशि का बड़ा हिस्सा सरपंच और सचिव की जेब में जा रहा है, जबकि गाँव की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है।
गाँव में नालियाँ महीनों से गंदगी से भरी पड़ी हैं, जगह–जगह कचरे के बड़े ढेर जमा हैं और शौचालयों की हालत बेहद खराब है। सफाईकर्मी महीनों से दिखाई नहीं देते, जबकि रिकॉर्ड में रोजाना सफाई दिखाकर भुगतान जारी किया जा रहा है। पंचायत ने झाड़ू, कचरा वाहन और सफाई सामग्री की खरीद में लाखों रुपये खर्च दिखाए हैं, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि गाँव में इनका कोई भी सामान देखने को नहीं मिलता।

ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में अधिकारी कभी निरीक्षण के लिए नहीं आते, जिसका फायदा उठाकर सरपंच और सचिव खुलकर मनमानी कर रहे हैं। गली–गली फैली गंदगी, मच्छरों का प्रकोप और बदबू ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, लेकिन प्रशासन अब तक चुप्पी साधे बैठा है।
ग्रामवासियों ने प्रशासन से तत्काल जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि स्वच्छ भारत मिशन की राशि का सही उपयोग हो और भ्रष्टाचार में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। चेतावनी दी गई है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे।
कांशखेड़ा पंचायत की यह स्थिति साफ दिखाती है कि स्वच्छ भारत मिशन का पैसा जनता की सफाई पर नहीं, बल्कि भ्रष्टाचारियों की जेब भरने में खर्च किया जा रहा है। शासन–प्रशासन को ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठाते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
#MPJankrantiNews #Jankranti #जनक्रांति #SagarNews

👉 ताज़ा अपडेट और स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहें MP Jankranti News के साथ।






