NH-30 का जर्जर पुल बना मौत का खतरा — विभाग की लापरवाही से फिर पलटी कार, ग्रामीणों में आक्रोश

By
On:
Follow Us

मंडला | रिपोर्ट – फिरदौस खान (जिला संवाददाता)

मंडला–जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-30) पर थाना बीजाडांडी क्षेत्र के ग्राम खुटापड़ाव और धनवाही के बीच बना पुल आज भी हादसों का केंद्र बना हुआ है। टूटे हुए किनारे, उखड़ी सड़क, गहरे गड्ढे और कमजोर संरचना के चलते यहां लगातार दुर्घटनाएँ हो रही हैं। रविवार को एक बार फिर छत्तीसगढ़ नंबर की चार पहिया गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल के नीचे उलटी जा गिरी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार यह कोई पहली घटना नहीं है। ग्रामीण बताते हैं कि पुल की हालत महीनों से खराब है और आए दिन वाहन फिसलकर या गड्ढों में फँसकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। लोगों ने कई बार विभाग को शिकायतें भेजीं लेकिन न जांच हुई, न मरम्मत।

एक ग्रामीण ने नाराजगी जताते हुए कहा—
“यह पुल रोज मौत बुला रहा है, लेकिन विभाग के अधिकारी आँख बंद किए बैठे हैं। लगता है तब सुधरेंगे जब किसी बड़े साहब की गाड़ी यहाँ पलट जाएगी।”

NH-30 की स्थिति को लेकर लोगों में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुल पर बने गड्ढे और फिसलन हादसे की सबसे बड़ी वजह हैं। रात के समय तो स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है।

स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि विभाग तुरंत पुल की मरम्मत करवाए, अन्यथा किसी भी दिन बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

#Mandla #NH30 #RoadAccident #MPNews #JaldayiVibhag #MandlaBreaking #MPJankrantiNews

👉 ताज़ा अपडेट और स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहें MP Jankranti News के साथ।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment