दिनदहाड़े बीच बाजार ओवरलोड ट्रैक्टरों का आतंक, ईंट व्यापारी की मनमानी पर प्रशासन खामोश

By
On:
Follow Us

देवरी (सागर)। देवरी नगर के मुख्य बाजार में ओवरलोड ट्रैक्टरों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ईंट कारोबारियों द्वारा सड़क के बीचों–बीच भारी ट्रैक्टरों को घंटों खड़ा किए जाने से बाजार क्षेत्र में जाम की स्थिति बनती है और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने बताया कि ओवरलोड ट्रैक्टरों की वजह से मुख्य सड़क पर हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। लोगों का कहना है कि कई बार बच्चे और बुजुर्ग बमुश्किल इन वाहनों के बीच से निकल पाते हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन मौन है।

Also Read: MP में 2003 की मतदाता सूची खोजने का नया तरीका — अब मिनटों में मिलेगा पुराना रिकॉर्ड

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि RTO और स्थानीय प्रशासन की “मौन सहमति” के चलते ईंट व्यापारी बेखौफ होकर नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। लोगों ने कटाक्ष करते हुए कहा कि—
“लगता है प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।”

लगातार शिकायतों के बावजूद न तो ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई कर रही है और न ही RTO द्वारा कोई निरीक्षण किया जा रहा है। बाजार क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की आवाजाही और पार्किंग पर रोक लगाने की मांग तेज हो गई है।

स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

देवरी सागर से संवाददाता – सोनू प्रजापति

#DeoriNews #SagarNews #TrafficIssue #OverloadTractor #RTO #DeoriBazaar #MPNews #MPJankrantiNews #BreakingNews

👉 ताज़ा अपडेट और स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहें MP Jankranti News के साथ।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment