आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक महोदय राजेश व्यास द्वारा जिले के सभी सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब, सट्टा जुआ व अन्य अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के नेतृत्व में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एस आर सेंगर, एसडीओपी अलीराजपुर श्री रूपेंद्र धुर्वे के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बखतगढ़ की टीम के द्वारा मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर ग्राम वाकनेर में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में संग्रहित करके रखी गई 108 पेटी गोवा व्हिस्की की, तथा दो पेटी लंदन प्राइड अंग्रेजी शराब की आरोपी रानियां पिता सिंगा डावर, उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम वाकनेर के कब्जे से जप्त की गई । आरोपी रानिया के विरुद्ध थाना बखतगढ़ में अपराध क्रमांक 155/ 23 धारा 34 (2),36 ex act का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी के कब्जे से जप्त की गई कुल शराब 988.560 बल्क लीटर जिसकी कीमत 5,90520 रुपए है। आरोपी से शराब के लाने ले जाने के विषय में विस्तृत पूछताछ की जा रही है जिसके आधार पर साक्ष्य प्राप्त होने पर अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी ।
अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अलीराजपुर पुलिस की कार्रवाई सतत जारी रहेगी
विशेष भूमिका–
1. निरीक्षक सोनू सिटोले थाना प्रभारी बखतगढ़
2. उप निरीक्षक ललित बैरागी
3. सहायक उप निरीक्षक रंजीत सोलंकी
4. आरक्षक 297 सुमित थाना बखतगढ़
5. प्रधान आरक्षक 64 नानसिंह
6. आरक्षक 550 महेश
7. आरक्षक 144 रिबेल
8. सैनिक 190 अनिल
एमपी जनक्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर