देवरी/सागर। देवरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार बिगड़ती विद्युत व्यवस्था को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी ने पूर्व मंत्री हर्ष यादव के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन एसडीएम देवरी को दिया गया, जिसमें देवरी एवं केसली विकासखंडों में व्याप्त गंभीर बिजली समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र के कई गांवों में बिजली के खंभे अत्यंत जर्जर अवस्था में हैं। अनेक स्थानों पर विद्युत तार टूटे हुए पड़े हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा कई ट्रांसफार्मर महीनों से खराब पड़े हैं, जिनकी अब तक मरम्मत या अदला-बदली नहीं की गई है। समय पर रखरखाव और सुधार कार्य न होने के कारण ग्रामीण अंचलों में बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
लगातार अघोषित विद्युत कटौती और बार-बार बिजली गुल होने से आम नागरिकों का दैनिक जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। इसका सबसे अधिक दुष्प्रभाव किसानों पर पड़ रहा है। सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं को भी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और छोटे दुकानदारों व कुटीर उद्योगों का संचालन भी बिजली संकट के कारण मुश्किल होता जा रहा है। इन हालातों के चलते क्षेत्र में व्यापक जनअसंतोष का माहौल बन गया है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी ने मांग की है कि टूटे हुए बिजली खंभों और तारों की तत्काल मरम्मत कराई जाए, लंबे समय से खराब पड़े ट्रांसफार्मरों को शीघ्र बदला जाए, अघोषित विद्युत कटौती पर रोक लगाई जाए तथा ग्रामीण और कृषि क्षेत्रों में नियमित एवं सुचारु बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी आमजन और किसानों के साथ मिलकर आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में उत्पन्न होने वाले हालातों की संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष वावा राजौरिया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव पाण्डे सहित कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में बिजली समस्या के शीघ्र एवं स्थायी समाधान की मांग की।
सोनू प्रजापति
MP Jankranti News, देवरी (जिला सागर)
मोबाइल: 7582995977

👉 ताज़ा अपडेट और स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहें MP Jankranti News के साथ।






