फग्गन सिंह कुलस्ते की उपस्थिति में बरगांव में संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

By
On:
Follow Us

मंडला। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगांव में आज संकुल स्तरीय (क्रीड़ा) खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मंडला के लोकप्रिय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने सरस्वती माता की पूजा-अर्चना कर किया।

इस प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, मैराथन दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, तवा फेंक, गोला फेंक सहित अनेक खेल आयोजित किए जा रहे हैं। संकुल अंतर्गत सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उत्साह और खेल भावना के साथ भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही थीं, जिनका आज बड़े जोश और उल्लास के साथ शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बरगांव के सरपंच श्री चिंतलाल कोकड़िया, वरिष्ठ नागरिक श्री बसोरी मरावी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री डुमारीलाल कुम्हरे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री पुसवा उद्दे, श्री जाकिर हुसैन, श्री भागवत गोंठरिया, श्री आदित्य मिश्रा, श्रीमती बबीता सुभाष कुलस्ते (जनपद सदस्य मानिकसरा), श्री अंकित मरकाम (सरपंच मानिकसरा), श्री विजेंद्र यादव (जनपद उपाध्यक्ष), श्री राजेश तिवारी, श्री राहुल सिसोदिया, जन शिक्षा अधिकारी श्री अवधेश दुबे, श्री मंदन वरकड़े (जनपद सदस्य), शिक्षक श्री कृष्ण कुमार यादव, श्री रफीक आज़ाद, श्री मोहम्मद सफ़र, श्री ललित मरावी, श्री राजेश अहिरवार, श्री सतिलाल वरकड़े, श्री बलदेव सिंह परते, श्री दिलराज यादव, श्री मुकेश यादव, श्री सुभाष कुलस्ते, शिक्षक श्री अनिल मिश्रा, श्री सेनकुमार गोंठरिया, श्री सूरज गोंठरिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

संवाददाता: फ़िरदौस ख़ान, मंडला
मो.: 7999395389

👉 ताज़ा अपडेट और स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहें MP Jankranti News के साथ।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment