चालिहा महापर्व की हवन यज्ञ पश्चात हुई समाप्ति, निकली भव्य शोभायात्रा

By
On:
Follow Us

21 जोडो ने सर्व मंगल कामना के एक साथ दी आहुतियां।

 खंडवा। सर्व सिंधी समाजजनों व्दारा विगत 40 दिनों से जारी कठिन उपवासों की समाप्ति पर श्री झूलेलाल नवयुवक मण्डल एवं श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के सयुक्त तत्वावधान में सिंधी कॉलोनी स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। यह जानकारी देते हुये मंडल सचिव हरीश आसवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि पूज्य चालिहा पर्व के समापन के मौके पर सुबह 10 बजे सम्पन्न हुये हवन यज्ञ में पंडित श्याम शर्मा के वैदिक मंत्रों के मध्य 21 जोडो ने विश्व में हरियाली एवं खुशाहाली की कामना के साथ आहुतियां अर्पित की, तत्पश्चात दोपहर 1 बजे बहराणा साहब का पूजन अर्चन हुआ। दोपहर 3 बजे से बैंड बाजे की मधुर सुर लेहरियों एवं गायक कन्हैयालाल सहजवानी के भक्तिमय गीतो एवं भजनों के मध्य बहराणा साहब का विशाल चल समारोह मंदिर से शोभायात्रा के रूप सिंधी कॉलोनी, टेगौर कालोनी के विभिन्न मार्गो से निकला गया। जो कि शाम 6:30 बजे श्यामधाम पहुचां, यहां से मातृशक्ति सिर पर आकर्षक कलश मटकी रख कर शोभायात्रा में सम्मिलित हुई। शोभायात्रा श्री झूलेलाल मंदिर पर कलश विसर्जन के साथ समाप्त हुई। तत्पश्चात रात्रि 9 बजे बडी संख्या में समाज के युवा एवं पुरुष वर्ग द्वारा मटकी यात्रा निकाली गयी। इस यात्रा की शुरुआत भी श्याम धाम से भगवान श्री झुलेलाल जी के गगनभेदी जयकारों से हुई जो कि कॉलोनी के मुख्य मार्गों से होते हुये श्री झूलेलाल मंदिर पर घट विसर्जन के साथ हुई। इस अवसर पर सर्व श्री मोहन दीवान, नानकराम चंदवानी, मनोहरलाल सबनानी, हरीश आसवानी, धर्मदास उधलानी, नंदलाल भोजवानी, किशनचंद कोटवानी, श्याम  हेमवानी, पवन डेम्बरा, जितेंद्र उदासी, प्रदीप कोटवानी, राहुल गेलानी, मुकेश चंचलानी, नरेश लालवानी, निर्मल मंगवानी, राम, गिरीश वासवानी, कमलेश हिरानी,  महेश, किशोर मंगवानी, दीपू हिंगोरानी, कमल बजाज, ईश्वर, मयूर जेठवानी, रजत मंगवानी, कैलाश गोस्वामी, रोहित आर्तवानी, संजय, अनिल सबनानी, राजेश, चंद्रलाल वाधवा, सागर सचदेव, दयाराम नेभनानी, संजय, हितेश लालवानी, किशोर आहूजा,अश्विन बसंतानी, भरत धामेजा, पूज्य सिंधी पंचायत, श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल, श्री झूलेलाल समर्थ पैनल, सिंधी युवा पंचायत के पदाधिकारी, सदस्यगणों के साथ श्री झूलेलाल महिला मंडल की मातृशक्ति आदि सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुये।

खंडवा ( जन क्रांति न्यूज़ )जावेद एलजी 

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment