सांसद ने महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्षो का किया लोकार्पण टाकली में भी सीनियर कन्या छात्रावास का लोकार्पण

By
On:
Follow Us
पानसेमल (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: सांसद ने महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्षो का किया लोकार्पण टाकली में भी सीनियर कन्या छात्रावास का किया लोकार्पण लोकार्पण किए गए भवनों की लागत करीब 8 करोड़ 3 लाख है बताई गई।
पानसेमल। अटल बिहारी वाजपेयी ,शासकीय महाविद्यालय एवं टाकली में सीनियर कन्या छात्रावास (उत्कृष्ट) पानसेमल में उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के द्वारा शासकीय महाविद्यालय में 6 अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के लिए 3 करोड़ 87 लाख रुपए से एवं
साथ ही मॉडल स्कूल के निकट 4 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से निर्मित भवन का  निर्माण पी आई यु.  के द्वारा किया गया जिसका लोकार्पण खरगोन बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के मुख्य अतिथि में एवं बलवंत सिंह पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष,  श्रीमती शीला  विनोद वसावे अध्यक्ष जनपद पंचायत  पानसेमल, सचिन चौहान अध्यक्ष  जनभागीदारी समिति,  लोकेश शुक्ला, मनोहर पटेल, राम सोनवने,  एसडीएम रमेश सिसोदिया,  बीईओ अरुण मिश्रा, मनोहर पटेल, गोविंद जोशी, गोविन्द चौधरी , साहेबराव चौधरी उपाध्यक्ष नगर परिषद् , सांसद प्रतिनिधि योगेश हरसोला , सुरेंद्र कुशवाह, विनोद वसावे, महेश गोले, विशेष अथिति में किया गया है । इस अवसर पर  गजेंद्र पटेल ने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास किया जा रहा है इसी कड़ी में इस महाविद्यालय को 6 अतिरिक्त कक्ष की सौगात दी है महाविद्यालय की जो भी समस्या है उन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ।  बलवंत पटेल ने कहा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी के द्वारा बच्चों को स्कूटी दी जा रही है जिसका वितरण 04 विद्यार्थियों गोरख किराडे ,कल्पना डुडवे, बिस्मा चौहान, पृथ्वी सिंह सोलंकी साथ कन्या उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा नीलिमा दिनेश केवट को भी बड़वानी शासकीय कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा स्कूटी प्रदान की गई है । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस मुझाल्दा ने  स्वागत भाषण के साथ में प्रतिवेदन पड़ा।  राम सोनाने व लोकेश शुक्ला ने भी विचार रखे हैं। उक्त कार्यक्रम में ग्रामीण नागरिक ,पत्रकार बंधु, छात्र/छात्राये उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रकाश सोलंकी ने किया  व कार्यक्रम का आभार डॉ. सुनील बागले ने माना l
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment