जनक्रांति न्यूज- मुड़वारा रेलवे स्टेशन के आस-पास के सर्कुलेटिंग एरिया में फैली गंदगी और दुर्गंध से यात्री एवम वहां से गुज़रने वाले लोग का हाल बेहाल कटनी मुड़वारा स्टेशन जो की कटनी जंक्शन के बाद दूसरा कटनी का सबसे पुराना स्टेशन है जहां पर लग भग
दिनभर यात्री रेलगाड़ी एवं माल गाड़ी और हजारो यात्री प्रतिदिन यात्रा आवा गमन करते हैं उसके सर्कुलेटिंग एरिया मे नगर निगम क्षेत्र में बने हॉकर जोन जो मुरवारा स्टेशन के पास ही लगा है जो सब्जी बेचने वालो के लिए बनाया गया है उसकी बॉन्डरी के पीछे लगा गंडगी का अंबार लगा पड़ा है यहां पर पानी के निकसी की कोई व्यवस्था नहीं है जिसे वहां पर भरा पानी वा कचरा और गंदगी सदने से वहा के वातवरण में दुर्गन्ध आती है
जिसे वहां का वातवरण दुषित होता है परन्तु उश तरफ किसी काभी का ध्यान नहीं जाता है।
रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव
जिला कटनी मध्य प्रदेश