ग्राम पंचायत पन्नाली के मालपुरा फलिया में प्राइमरी विद्यालय की स्थिति हुई ख़राब, पुराने भवन कक्ष में तिरपाल लगाकर बच्चो को दे रहे शिक्षा

By
On:
Follow Us
पानसेमल (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: पानसेमल जनपद शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पन्नाली के मालपुरा फलिया में प्राथमिक विद्यालय का भवन बहुत ही खराब हो चुकी हे वर्तमान में विद्यालय का संचालन नजदीकी ही शाला भवन में किया जा रहा है,नए भवन बनने को करीब 15 वर्ष से अधिक का समय होने की जानकारी ग्रामीणों ने दी है,जबकि नवीन भवन से पहले का निर्मित भवन में विद्यालय में बच्चो को पड़ा रहे हैं।शासकीय प्राथमिक विद्यालय मालपुरा के शिक्षक दिलीप कुमार चौहान ने बताया की विद्यालय में कुल 85 विद्यार्थी दर्ज हे,ग्रामीणों के साथ जाकर उन्होंने कई बार भवन निर्माण की मांग को लेकर जनपद पंचायत, बीआरसी कार्यालय, बीईओ कार्यालय में भी आवेदन दे चुके हैं।ग्रामीणों को आशंका है की किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना हो सकती हैं इसलिए उनके द्वारा उच्च अधिकारी को भी अवगत करवाया जा रहा है।उपस्थित जनों ने बताया की पुराना भवन भी बहुत जर्जर हे और रिस्क लेकर सभी अपने बच्चो को पड़ा रहे हैं।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment