कावड़ यात्रा नर्मदा किनारे स्थित चारों केसर धाम मंदिर से रविवार को परम पूजनीय श्री विष्णु जी की कावड़ यात्रा का स्वागत किया

By
On:
Follow Us

धर्म चारोंकेसरधाम से सिवाबाबा का करेंगे अभिषेक अच्छी बारिश की कामना से निकले कांवरिया सादगी के साथ निकाली कावड़ यात्रा नर्मदा किनारे स्थित चारों केसर धाम मंदिर से  रविवार को परम पूजनीय श्री विष्णु जी महाराज जी यात्रा का किया स्वागत श्री शक्ति सेवा धाम मारुगड़ में तहसील झिरनिया रविवार को जगत जननी मां को नमन करते हुए दादा गुरु जी , कावड़ यात्रा की बड़े धूमधाम से ढोल नगारा बजाकर दीदी मां दीदियों ने स्वागत किया और उनकी मंगल कामना यात्रा सफल हो परम पूज्य गुरु जी ने उद्बोधन में बताया कि मुख्य उद्देश्य परम पूज्य संत श्री विष्णु जी महाराज सर्व बंजारा समाज द्वारा विशाल कावड़ यात्रा एक धाम बाबा के नाम गुरुजी ने बताया कि मुख्य उद्देश्य समाज में धार्मिक विचार एकता के प्रति समाज में शिक्षा के विचारों का संचार करना है इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए और एक बंद कर अच्छी बारिश की कामना से निकले कावड़ यात्रा क्षेत्र में अच्छी बारिश से सब की खुशहाली की कामना से युवाओं को और माता बहनों की कावड़ यात्रा लेकर निकला यह कावड़ यात्रा चारों केसशरईश्व धाम से सिया बाबा ने स्वागत किया यात्रा वालों ने बताया कि यात्रा का प्रथम वर्ष यात्रा में युवा शामिल है इसी तरह ग्राम के सभी अधिक क्षेत्र की खुशहाली के लिए पैदल निकले हैं यात्रा दो-तीन दिन के अधिक वीरा मानव समाज के युवाओं ने बताया कि अच्छी बारिश की कामना यात्रा निकले निकाली जा रही है युवाओं ने चारों केशव धाम सेशिवा बाबा सेअभिषेक करेंगे, किया जाएगा अधिक ने यहां स्थित माता रानी आज रात्रि परम पूज्य गुरु जी के यहां प्रसाद वितरण किया गया दाल बाटी और लड्डू प्रसादी वितरण किया गया कावड़ यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया श्रद्धालुओं का जा रहे श्रद्धालु का जोरदार स्वागत किया गया तिलक लगाकर हरि कीर्तन जयकारा शेरावाली दा बोल सच्चे दरबार कीजिए गुरु दादा जी की जय हो परम पूज्य विष्णु जी महाराज जी की जय हो संत सेवालाल महाराज की जय हो एक धाम बाबा के नाम माता बहनों ने भी इस कावड़ यात्रा का स्वागत किया रविवार को पैदल यात्रियों का बड़ी संख्या में आश्रम में परिवार के श्रद्धालुओं ने बताया कि यात्रा की सुख शांति के लिए प्रारंभ की जा रही है भक्तों ने स्वागत किया और उनकी मनोकामना पूर्ण करें ऐसी मनोकामना किया गया गुरु जी ने उनको सभी को बधाई और शुभकामनाएं दीसर्व बंजारा समाज द्वारा विशाल कावड़ यात्रा एक धाम बाबा के नाम चारोंकेसरधाम श्रद्धा आश्रम से

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment