पानसेमल (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: पानसेमल । 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तेज बारिश के बीच भी पानसेमल विकासखंड के ग्राम दोंदवाड़ा में एकलव्य इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों का देश प्रेम देखते बना । विद्यालय परिवार ने तेज मूसलाधार बारिश में भी भारत माता की जयकार लगाते हुए उत्सव मनाया गया । प्रधान पाठिका सुवर्णा पवार द्वारा बताया गया की आज इंद्रदेवता की परीक्षा में हमारे बच्चों ने अपना जोश जुनून और जज्बा, दिखाते हुए आजादी के 77 वे अमृता महोत्सव में प्रवेशोत्सव मनाया गया ।
सफल आयोजन के पश्चात सामुहिक नृत्य एवम स्कूल के शिक्षकों द्वारा वंदे मातरम, भारत माता की जय, बंग के आनंद की जय हो विवेकानंद की आदि नारे लगाएं गए ।