युवा यूथ एकता जिला सीधी के बघवार पिपराव तत्वाधान में 15 अगस्त के अवसर निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा।

By
On:
Follow Us

डीजे के साथ देशभक्ति गाने व वन्दे मातरम के जयकारे से गूंजा पूरा मलगांव, करियाझर, मझिगवा,पटना, खरहना, खारा, पिपराव, भरतपुर, बुढगौना , बघवार का रास्ता।

मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रामपुर नैकिन तहसील अंतर्गत बघवार पिपराव अल्ट्रा टेक सीमेंट के गेट के पास में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवा यूथ एकता बघवार पिपराव के संयोजक किशन कुमार द्विवेदी, प्रिंस मिश्रा, अनुराग पांडे,हरिओम सिंह परिहार, शिबांश शर्मा के तत्वाधान में पिपराव से बघवार तक 200 बाइक वा लगभग 10 चार पहिओ के द्वारा विशाल तिरंगा रैली निकाली गई। तिरंगा यात्रा के दौरान डीजे के साथ बाइक सवार वन्दे मातरम , भारत माता के जयकारे लगाते हुए पिपराव पहुच कर वीर शहीदों को माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। उस दौरान युवा एकता यूथ मंच के संयोजक किशन कुमार द्विवेदी वा प्रिंस मिश्रा, अनुराग पांडे,धर्मेंद्र द्विवेदी सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे। जिसमे ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री, पुष्पराज तिवारी ,रवि तिवारी मलगाव, अरमान सिंह परिहार, प्रतीक सिंह परिहार, अश्वनी सिंह, मृदुल सिंह, अंकित तिवारी, सतीश तिवारी, मुन्ना यादव रवि तिवारी करियाझर , शिवांश शर्मा, आकाश द्विवेदी, अभिषेक पयशी, ज्ञानेंद्र मिश्रा, किशन सिंह, रिशांक सिंह पिपराव, नितेश सिंह, गौरव तिवारी एवं  पिपराव चौकी प्रभारी अपने चौकी परिवार सहित PN दहिया की पुलिस बल एवं समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment