नेपनागर (जनक्रांति न्यूज़) रमेश इंग्ले: बुरहानपुर जिले की नेपनागर विधानसभा में ग्राम पंचायत महल गुराडा हनुमतखेड़ा में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है, सरपंच व् सचिव ने भ्रष्टाचार की सारी हदें की पार कर दी 17 अगस्त 2023 को होने वाली ग्राम सभा में होने वाले प्रस्ताव पर 16 अगस्त 2023 के दिन ही हस्ताक्षर और सील लगा दी गई। इस बात से समझा जा सकता है कि ग्राम पंचायत महल गुराडा में किस स्तर की धांधली चल रही है। एक दिन पूर्व ही पांचों के हस्ताक्षर लेने की कोशिश की जा रही है।
नोडल अधिकारी के रूप में विजय यादव का नाम लिखा गया है जो वर्तमान में कृषि मंडी मन्दसौर में कृषि अधिकरी के तौर पर कार्यरत है। ग्राम पंचायत महल गुराडा के सरपंच सरपंच व् सचिव द्वारा की गई धांधली जांच का विषय है। क्या पूर्व में भी इसतरह के फर्जी प्रस्ताव पारित कर भ्रष्टाचार किया गया है? यह जांच का विषय है।