युवा समाजसेवी विजय सिंह चंदेल श्रावण मास मे गरीबों के लिए बने मसीहा

By
On:
Follow Us

रीवा (जनक्रांति न्यूज) मऊगंज बेटू तिवारी✍️ शिवमंदिर देवतालाब मेले में गरीबों के लिए मसीहा का काम कर रहे समाज सेवक विजय सिंह एक आम आदमी होते हुए आम जनता गरीबो के प्रति भाव उनको महान बनती है यूं तो युवा समाजसेवी विजय सिंह चंदेल द्वारा कई महीने से समाज में सेवा का काम कर रहे हैं जिसमें मार्ग से गुजरने वाले पेयजल की निशुल्क व्यवस्था जिससे आने वाले लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी मिल सके वही जिनके पास चप्पल जूते नही है ऐसे गरीब असहाय लोगो के पैर में पहना कर बहुत पुनीत कार्य किया गया गरीब लोगो को ऐसे नेक काम देख लोगो ने समाज सेवक विजय सिंह की काफी तारीफ की गई गरीब लोगो के लिए ऐसी समाज सेवा जनप्रतिनिधि को करना चाइए लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि इन गरीबों की तरफ ध्यान नही देता
लेकिन बिन किसी पद में होते हुए भी एक आम आदमी होते हुए भी निरंतर समाज के लिए सेवा का भाव रखते हुए लोगो के बीच अपनी सेवा कर रहे है।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment