ग्राम पंचायत धाबा में 15 अगस्त से ग्रामिणो को मिली नई सौगात 24 घण्टे पीने का पानी की सुविधा प्रारंभ

By
On:
Follow Us

 खकनार (जनक्रांति न्यूज़) रमेश इंगले: चुनावी घोषणा और वादा किया पुरा  ग्राम पंचायत सरपंच ने चुनाव के समय वादा किया था जो आश्वाशन दिया था उसे किया पूर्ण, आप को बता दे कि जनपद पंचायत खकनार के अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायत धाबा में सरपंच श्रीमति मीराबाई जयराम देवड़ा एवं उप सरपंच श्री राजू छगन चौहान ने ग्रामीणों से जो
 चुनावी समय में वादे किए थे। जो आश्वाशन दिए थे उन वादों को आज पूर्ण किया है। सरपंच एवं उप सरपंच के द्वारा ग्रामीणों से कहा गया था कि गांव में 24 घंटे वाटर सप्लाई के लिए बिजली की व्यव्स्था कराई जाएगी जो वादा  आज  पूर्ण किया गया । अब गांव में 24 घण्टे वाटर सप्लाई की बिजली होने पर ग्रामीणों को 24 घण्टे पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही साथ  छोटा धाबा फाल्या पर पहले 12 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध थी। जिसे लोगो को काफ़ी समस्या उत्पन्न हो रहि थीं अब 15 अगस्त से 24 घण्टे की बिजली उपलब्ध कराएं जायेगी और ग्राम पंचायत सचिव , उप सरपंच द्वारा बताया गया की ग्राम पंचायत कार्यलय में अभी CCTV कैमेरा की व्यवस्था की गई है।और करीबन 15 से 20 दिन के भीतर पूरे गांव में सुरक्षा  हेतू CCTV camera भी लगवाए जायेगे । 
इस अनुकरणीय और मानवतावादी पहल से सभी ग्रामवासियों को अब किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड रहा है । सभी ग्रामवासियों में खुशी की लहर है।
बाइट
1 सचिव रीतेश गायकवाड
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment