जनक्रांति न्यूज कटनी (15 अगस्त)- स्वतंत्रता दिवस पर पूरे जिले में आन-बान-शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। पुलिस ग्राउण्ड झिंझरी में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर अवि प्रसाद ने ध्वजारोहण किया और साथ ही
शहर के विभिन्न मार्गो चौराहों मैं और स्कूलो में तिरंगा ध्वज फहराया गया जिला कलेक्टर कार्यालय परिषर , पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर गुलाब चंद स्कूल ,साधुराम स्कूल, केसीएस स्कूल, नगर निगम परिषर मिशन चौक चांडक चौक सुभाष चौक जयहिंद चौक
कोतवाली थाना बस स्टैंड पुलिस चौकी रंगनाथ थाना सीएलबी स्कूल भारत चौक आदि जगहो प्रति ध्वजारोहण उसके बाद राष्ट्रगान हुआ और ध्वज को सलामी दी गई। सुबह से उमस भरी तेज धूप के बाद भी आजादी के पर्व के जश्न को लोगों ने पूरे उत्साह से मनाया। छात्रों ने पीटी व परेड की शानदार प्रस्तुति दी। उनके उमंग, उत्साह व हौंसलों के आगे उमस और परवान चढती धूप भी बौनी साबित हुई।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, महापौर प्रीति संजीव सूरी, कटनी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, वनमंडल अधिकारी गौरव शर्मा उपस्थित थे।
मुख्य समारोह में ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक के साथ खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का जनता के नाम संदेश का वाचन कलेक्टर श्री प्रसाद ने किया। शांति के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े गए और कार्यक्रम में उपस्थित मीसाबंदियों एवं वृद्वाश्रमों के वृद्धजनों का सम्मान कलेक्टर श्री प्रसाद ने शाल व श्रीफल भेंटकर किया। पुलिस जवानों ने आजादी के पर्व पर हर्ष फायर किया।
परेड कमांडर सुश्री सोनम उईके एवं सूबेदार अंजू लकडा की अगुवाई में जिला पुलिस बल, जिला पुलिस बल महिला, होमगार्ड, विशेष सशस्त्र बल, गर्ल्स कॉलेज, बार्डस्ले इंग्लिस मीडियम सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, सीएम राइज माडल हायर सेकेन्ड्री स्कूल शौर्या दल और बेंड दल बार्डस्ले इंग्लिश मीडियम सीनियर सैकेन्ड्री स्कूल के दलों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। मार्च पास्ट के बाद कलेक्टर श्री प्रसाद ने परेड के कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। उसके बाद विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने बहुरंगीय देशप्रेम से ओतप्रोत सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरी जिसे दर्शकों ने मंत्र मुग्ध हो निहारा और तालियां बजाकर वाह- वाही की।
परेड में प्रथम स्थान पर जिला पुलिस बल पुरूष
स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल में आयोजित परेड के दलों को तीन वर्ग में पुरस्कृत किया गया। परेड की आकर्षक प्रस्तुति के लिए प्रथम स्थान पर जिला पुलिस बल पुरूष रहा और द्वितीय स्थान होमगार्ड तथा तृतीय स्थान जिला पुलिस बल महिला ने अर्जित किया। इसके अलावा परेड के अन्य वर्ग में शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी को प्रथम, शौर्यादल महिला बाल विकास को द्वितीय एवं बार्डस्ले सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल को तीसरा स्थान हासिल हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नें हासिल किया प्रथम स्थान
मुख्य कार्यक्रम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शासकीय उच्चतर उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय माधवनगर को प्रथम, शासकीय कन्या हायर सेकेन्ड्री
रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव
जिला कटनी मध्य प्रदेश