आलीराजपुर जिले का एक ऐसा सरपंच जिसने बच्चो के बीच अनोखे तरीके से मनाया अपना जन्मदिन

By
On:
Follow Us

 

आलीराजपुर : आप ने हमेशा नेताओ ओर आम इंसान को अपना जन्मदिन केक काट कर पार्टी देकर मनाते देखा होगा मगर किसी नेता या जनप्रतिनिधि को अपना जन्मदिन बच्चो के बीच जाकर उन्हे पढने के लिए कापी ओर पैन देकर मनाते नही देखा होगा  आदिवासी बाहुल्य जिले कटठीवाडा  के जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सूमन्यावाट के सरपंच ने अपने जन्मदिन पर ऐसा ही  कूछ कर दिखाया जो एक मिसाल की तरह है दरअसल ग्राम पंचायत सूमन्यावाट के यूवा सरपंच संजय रावत जिनका 15 अगस्त को जन्मदिन था उन्होने अपना जन्मदिन बडी सादगी पूर्ण तरीके से मनाया सुबह  स्कूल मे पहूचकर 1ली से पांचवी तक के ऐसे  बच्चे जिनके माता पिता बहूत गरीब है जो अपने बच्चों को पढने के लिए कापी पेन लाकर नही दे सकते थे ऐसे बच्चो को कापी ओर पेन उपलब्ध कराई सरपंच संजय रावत ने कहा के हम अपने जन्मदिन पर फिजूल ख़र्च करते है केक काटते है पार्टी करते है जिसमे हमारे पैसे फिजूल मे  खर्च होते है इस बार मेरे मन मै एक ख्याल आया की क्यो ना मै मेरे ग्राम पंचायत के बच्चो के बीच जाकर अपना जन्मदिन मनाऊ उन्हे पढने के लिए कापी पेन उपलब्ध कराऊ ऐसा सोचकर मैरे द्वारा बाजार से कापी पेन खरीदकर स्कूल मे आज वितरण किया ओर बच्चो के बीच केक काटा जिसके कारण आज बच्चो के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान देखने को मिली यूवा सरपंच ने आम नागरिक ओर जनप्रतिनिधियो से ये आह्वान करते हुए कहा के आप लोग आपके  जन्मदिन पर पार्टी मे पैसो का  फिजूल खर्च करते हो अगर आप लोग किसी गाँव की प्राथमिक शाला मे जाकर बच्चो को पढने मे  जरूरत के साधन लाकर दे तो हमारा जिला शिक्षा के क्षेत्र मे आगे होगा ।

स्कूल मे जाकर बच्चो को बाटी पढने के लिए कापी ओर पेन ओर काटा केक । 

ये रहे मौजूद 

,राहुल चोहान कोषाध्यक्ष  जागरसिंह चौहान  मण्डल अध्यक्ष गोलू सीगनात,  समीर मकरानी , मितेस बामनीया      सिलदर चौहान, सचिन चोंगड़, भुरला चोंगड, अभय सिंह चोगड़, राकेश रावत  दिलीप किराड़ ,रजित सिगनात,आकास बामनीया सचिन चोहान ,बड़कू तोमर , सरफराज मकरानी संजय चौहान , राहुल बामनीया , सुमीत सिगनाथ धर्मेंद्र चौहान , शैलेंद्र किराड़  मिरान मकरानी  छोटू तोमर, आकाश गोयल  वालसीग तोमर धर्मेंद्र किराड़,  मनोज चोहान नान सिंह चौहान  महेश चोहान ,दीलीप कनेश मुकेश  मंकी बामनीया सुरपाल बामनीया प्रकाश भिड़े,रितेश चौहान ,साबीर मकरानी , दीपक किराड़ व हजारों कार्य करता  उपस्थित हुए ll

एमपी जनक्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment