राष्ट्रीय वेबीनार में डॉ कृष्णा मोरे द्वारा शोध पत्र का प्रेजेंटेशन

By
On:
Follow Us

धुलकोट (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया धुलकोट में शासकीय महाविद्यालय धुलकोट के डॉ.कृष्णा मोरे द्वारा दिनांक 12 अगस्त 2023, शनिवार को
शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वेबीनार में अपना शोध पत्र *वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कौशल आधारित अधिगम एवं रोजगार* विषय पर आनलाईन प्रेजेंटेशन दिया l उन्होंने बताया कि हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 वास्तव में कौशल आधारित अधिगम एवं रोजगार की परिधि को सार्थक करती है l  डॉ कृष्णा मोरे की इस उपलब्धि पर  मनोज दांगोडे,  कालू मेघवाल सरपंच प्रतिनिधि, पंचायत धुलकोट,  दिपक सोलंकी बीजेपी मण्डल अध्यक्ष,  भागीरथ प्रजापति, विशाल जामलकर,  लोकेंद्र सेन,  राजू सोनारे, हरदा सरपंच  सुभाष चौहान,  संतोष महाजन,  दिनेश दामोदर,  अरविंद सोलंकी,  प्रेम बालकर, रुस्तम नियादे, विराट सिंधिया,  बलिराम गाठे,  जसवंत चौहान, डॉ. प्रवीण मालवीय,  ऐजाज साहेब,  भारत राठौर,  अमन लधवे , यश परिहार , संदीप धोपे , दीपक मेघवाल एवं धुलकोट महाविद्यालय संस्था प्रमुख , नरेंद्र सिंह चौहान व महाविद्यालय परिवार सदस्यों आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की l
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment