जाजपुर/ व्यासनगर ;३१/०७(नि प्र): जाजपुर जिला कुसूनपुर स्थित देव इंटर नेशनल स्कूल में
टाटा स्टील मेडिका अस्पताल की ओर से एक प्रशिक्षण शिविर अध्यापक अध्यापिकाओं के साथ हुई संपन। प्रशासनिक अधिकारी निर्मल कुमार राणा जी के अध्यक्ष्यता से टाटा स्टील मेडिका अस्पताल की तरफ़ से आयोजित इस कार्यक्रम में डॉक्टर प्रियजित पाणिग्रही योगदान देकर कर्ण,नाक,गला के संक्रमण के ऊपर अधिक जानकारी प्रदान किए थे। किस प्रकार संक्रमणात्मक रोग से दूर रहे इसके बचाव केलिए क्या करना क्या नहीं करना इस वारे में उचित मार्ग दर्शन कराए थे।
उनके सहयोगी ज्योति रंजन कर,विश्वजीत बेहेरा भी उपस्थित थे।आने वाले समय में बच्चे किस प्रकार इस संक्रमण से दूर रहे उस विषय में भी बात हुई थी। विद्यालय के एकाडेमिक कोर्डिनेटर सोनिया बेदी और बलबीर सिं समस्त आयोजन किए थे। अध्यक्ष बुद्धदेव राउत डॉक्टर तथा अन्य कर्मचारी को स्वागत के साथ धन्यवाद अर्पण किए थे।
दीपक रंजन पाणिग्रही
ओडिशा संवाददाता