जानलेवा बनी सड़कें, यात्रा से पहले कांपता है रूह! धंसने लगी पुलिया, राहगिरों का चलना हुआ नरक

By
On:
Follow Us

कट्टीवाडा-खेडा ( गुजरात बार्डर ) से बलवारी टाडा जिला (धार ) तक निर्मित 110 किलोमीटर टुलेन सडक मार्ग  की पहली बरसात मे ही हालत दयनीय? ठेकेदार दुरस्तीकरण कार्य मे बरत रहा लापरवाही?

उदयगढ /निस/ एम पी आर डी सी विभाग के अन्तर्गत  ए बी डी -6योजना मे स्वीकृत  अलिराजपुर जिले के कट्टीवाडा -खेडा भाभरा (गुजरात बार्डर) से  बलवारी टाडा जिला (धार) तक करीब 110 किलोमीटर  टुलेन सडक मार्ग गुजरात राज्य के एक ठेकेदार  मिगनेश इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा ईवेट कंपनी व सुनिल कुमार मदनलाल शर्मा (बडवानी )द्वारा  दो भागो मे सडक  का निर्माण कार्य  किया गया था।
   उक्त सडक निर्माण  पुर्व से ही घटिया कार्य को लेकर काफी चर्चा मे रहा है। विभाग ने शिकवे शिकायत के बाद भी ठेकेदार के घटिया निर्माण पर कभी अंकुश नही लगाया और ठेकेदार ने आखिर विभागीय अधिकारियो  सपोट के चलते सडक का निर्माण कार्य जैसे तैसे   पुुर्ण कर दिया ? 
 किन्तु इस वर्ष की पहली वर्षा का आगमन माह जून 2023 के अंतिम सप्ताह हु आ और पहली वर्षा मा त्र दो इंच मे ही कट्टीवाडा से कदवाल  के बीच बने सभी छोटे बडे पुल पुलिया के धस जाने व उनकी एप्रोच बैठ जाने से सडक सहित सारे पुल पुु लिया नष्ट हो गए।
  जिसकी शिकायत  विभाग के अधिकारी गोपालसिह  मुख्य अभियंता भोपाल  सहित सी एम हेल्पलाइन  181पर  भी दिनाक 30/06/2023 को शिकायत दर्ज कराकर सडक मार्ग  की जाच व  क्षतिग्रस्त पुल पुलियाओ की रिपेयरिंग सहित ठेकेदार पर कार्रवाई की माग की गई थी।किन्तु उसके बाद भी विभाग के उच्च अधिकारियो ने कोई  ध्यान नही दिया । जिसपर ठेकेदार  ने आज वर्तमान मे सडक व  क्षतिग्रस्त पुल पुलिया पर केवल मोरम व सुखी 40mmकी गिट्टी बिछाकर बडी बडी दरारे व गड्ढे भर कर
 अपने कार्य की इतिश्रि कर ली है? जबकि विभाग को ठेकेदार  से खराब सडक की कटिंग कर वा कर तथा पुल पुलिया पर बैठे गए  एप्रोच स्थान  की बकाया कटिंग कर पक्के मटेरियल से भरकर डामरीकरण कर ना था ।पर ठेकेदार  विभाग के सपोट के चलते  मोरम व गिट्टी बिछाकर  वाहन चालक व टु पहिया वाहन चलाने वाले राहगीरो और परेशानी बढा दी है। तथा उनमे  हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है।
    यहि नहि विभाग  के प्रभारी मुख्य अभियंता  बी एस  मीना ने संभागीय  अधिकारी  (धार )की अनुसंशा पर यह कहकर 181 पर दर्ज शिकायत  को बंद कर दी गई  कि क्षैत्र  मे भारी वर्षा होने व वन क्षैत्र  की वजह से कट्टीवाडा कदवाल  के बीच  मात्र  5/6 पुल पुलिया की एप्रोच बैठ गई थी ।जिसे ठेकेदार  ने डब्लू  एम एम मटेरियल स भरकर अच्छे स्तर पर दुरस्तीकरण कार्य कर दिया गया है ।इसलिए  सी एम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत बंद की जाती है?जबकि अभी भी मौके पर देखा जा सकता है कि ठेकेदार  ने किस प्रकार  दुरस्तीकरण कार्य किया जो एक जाच का विषय है?

 उक्त सडक मार्ग की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जाच की जा ए तो 5/6 पुल  पुलिया नही
 कट्टीवाडा से कदवाल  भाभरा से उदयगढ  उदयगढ  से बोरी व बोरी से टाडा बलवारी तक पुरा सडक मार्ग  क्षतिग्रस्त  होकर  करीब करीब दो दर्जन  से अधिक  सभी पुलिया ओ की एप्रोच  बैठ कर क्षतिग्रस्त  हो गए है ।  ठेकेदार  दुरस्तीकरण केनाम केवल लिपाई पोती कर रहा है।
जबकि बोरी के समीप नरवाली गाव की नदी पर बना बडा पुल  पिल्लर वाला जो क्षतिग्रस्त  होने व पुलिया पर टेक्नीकल  हिसाब  से एयर लाईन नही रखने व उस पर डामरीकरण कर देने से ठेकेदार  पुलिया निर्माण  हो जाने के क ई महिनो बाद  अब पुलिया की दुरस्तीकरण के साथ एयर लाईन का भी कार्य कर रहा है ताकि पुलिया पर से वाहन गुजरते समय कंपन जैसी स्थिति निर्मित न हो ?  जबकि बोरी टाडा कुन्डवासा उदयगढ तलावद  भाभरा गुरुवाणी आदि मे बने सी सी रोड भी एक ही बरसात  मे नष्ट होने लगे है ?
 क्षैत्र  की आम जनता ने उक्त सडक निर्माण  की उच्चस्तरीय जांच  की माग की है ।
जोबट से रिपोर्टर खलील मंसूरी की रिपोर्ट 9977479922 

Also Read: –

  1. WhatsApp से पैसे कैसे earn कर सकते हैं | WhatsApp Se Paisa Kaise Earn Kar Sakte Hai
  2. बैंक अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? | Bank Account Number Se Balance Kaise Check Kare
  3. लड़की की आवाज में बात करने के लिए बेस्ट 5 ऍप्स | Voice Changer Apps
  4. अपने Business को Google Maps में कैसे जोड़ें
  5. पैन कार्ड फोटो कैसे बदले | Pan Card Me Photo Kaise Badle
  6. अपने आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड है कैसे पता करे | Apne Aadhar Card Par Kitne Sim Card Hai Kaise Pata Kare
  7. Election Card में फोटो कैसे चेंज करे ?

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment