युवा नेता राकेश भंडारी का जन्मदिन विधानसभा पांच के कनाडीया रोड पर धूमधाम से मनाया गया

By
On:
Follow Us


युवा नेता राकेश भंडारी का जन्मदिन विधानसभा पांच के कनाडीया रोड पर धूमधाम से मनाया गया
 भंडारी के जन्मदिन पर राज्यमंत्री गोलू शुक्ला क्षेत्रीय पार्षद प्रणव मंडल अखिल भारतीय आदर्श सर्व ब्राह्मण एकता परिषद के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अनिल बबलू शर्मा सर्व ब्राह्मण युवा संगठन के अध्यक्ष सूरज जोशी हिन्दूवादी नेता राजा कोठारी एंव इंदौर लोकसभा की सभी अलग अलग विधानसभाओ से भंडारी को बधाई देने वालो की लाईन लग गई विधानसभा एक से नरेंद्र सिंह सिसोदिया दरबार मित्र मंडल विधानसभा दो से डाक्टर यत्नेश पंडित मित्र मंडल विधानसभा तीन से सन्नी जैन मित्र मंडल विधानसभा चार से प्रतिक शेगवकर मित्र मंडल विधानसभा पांच भंडारी मित्र मंडल सांवेर विधानसभा से अमर चंकी पांडे  मित्र मंडल देपालपुर विधानसभा से करण शर्मा मित्र मंडल तो महू विधानसभा से रूपेश माहेश्वरी मित्र मंडल द्वारा स्वागत किया गया युवा नेता राकेश भंडारी के जन्मदिन पर अलग-अलग विधानसभा से युवाओं की टोलीयो ने आकर भव्य स्वागत किया
-अंकित बारोलिया
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment