कर्मचारी हित मे NPS को बंद कर पुरानी पेंशन लागू की जाए मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

By
On:
Follow Us


 

अलीराजपुर: पुरानी पेंशन की मांग  को लेकर नेश नल मूमेंट ऑफ पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय आव्हान पर देश के सभी जिलो मे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम  ज्ञापन सौंपा गया अलीराजपुर जिले में भी अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने नायबतहसीलदार हिरालाल अस्के को अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष व ओपीएस के प्रदेश सचिव राजेश आर वाघेला के नेतृत्व में   ज्ञापन सौपा गया इसके पूर्व कर्मचारी साथी जिलापंचायत के सामने एकत्रित हुए जहां से वे पुरानी पेंशन बहाल करो, हम अपना अधिकार मागते , कर्मचारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुचे जहां उपस्थित नायब तहसीलदार को  ज्ञापन सौपा ज्ञापन मुख्य रूप से नई पेंशन स्कीम एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन  ओपीएस लागू करने की मांग की गई एनपीएस से होने वाले दुष्प्रभाव को बताया गया वहीं ओपीएस. को कर्मचारी हित में आवश्यक बताया गया इसके साथ ही नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की मांग भी की गई एवं लंबे समय से जो शिक्षक साथी आदिवासी विकास विभाग में कार्य कर रहे उन्हें एनओसी जारी कर एजुकेशन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने की बात भी कही गई  इस अवसर पर सर्व श्री शरद क्षीरसागर,,पुरानी पेंशन बहाली संघ जिलाध्यक्ष सुरेंद्रचौहान, ,ब्लाक अध्यक्ष वालसिंहरावत , ,रतनसिंह डावर , , राजेन राठौर,जगदीशचंद्र डॉगी, लियाकतअली,सुमनसिह गाड़रिया,विनय तंवर,रंजीत डावर, जगदीश मंडलोई, अनिल अवास्या, प्रताप डावर, विनोद कुमार पाटीदार,ब्लाक अध्यक्ष महिला इकाई संगीता चावड़ा,  लालबाई गेहलोत, सुशीला गाडरिया सीमा क्षीरसागर रेखा गाडरिया, ब्रजकुमारी सोनी, सुनीता जाटव सहित सैकड़ों अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

– मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर 7974063831

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment