बुरहानपुर: राष्ट्रीय सिन्धी मंच रजिस्टर्ड 242/21 (रायपुर) की मुहिम ‘घर-घर झूलेलाल, दर-दर झूलेलाल’ जारी है, जिसमें ईष्टदेव श्री झूलेलाल जी भगवान की प्रतिमाएं बनवाई गई हैं, मध्यप्रदेश के बुरहानपुर शहर/ जिले में जिन सिन्धी समाजजनों को ईष्टदेव श्री झूलेलाल जी भगवान की प्रतिमा चाहिए, वह बुरहानपुर युवा प्रभारी श्री विजय सचदेव से📱 8770698769, 9009914441 पर संपर्क कर नि:शुल्क प्रतिमा प्राप्त कर सकते हैं, बुरहानपुर युवा प्रभारी श्री विजय सचदेव द्वारा प्रतिमाएं विशेष रूप से मंगवाई गई हैं, जो बेहद मनमोहक होने के चलते क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय भी हो रही हैं, श्री विजय सचदेव द्वारा समाजजनों के घरों दुकानों पर पहुँचकर प्रतिमा निवेदको को प्रेमपूर्वक नि:शुल्क भेंट की जा रही हैं, आप तक श्री झूलेलाल जी भगवान की प्रतिमा यथाशीघ्र पहुँचाई जाएगी। दुसरे शहरों से भी संपर्क कर रहे समाजजनों को कोरियर द्वारा पहुँचाई जा रही हैं। समाजजनों को प्रतिमा पाकर बहुत हर्ष की अनुभूति हो रही है।।
‘घर-घर झूलेलाल, दर-दर झूलेलाल’ – मुहिम
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com






