नारायणगंज – विदित हो जिले के जनपद पंचायत बीजाडांडी में विगत चुनाव के 10 महीने बाद यहां स्थाई रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पद स्थापना हो सका स्थानीय जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जनपद सदस्यों व जनप्रतिनिधियों के लंबे समय से लगातार मांग के बाद यहां मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी के ओझा कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला वन्ही जनपद पंचायत अध्यक्ष करिश्मा पट्टा,उपाध्यक्ष बिजेंद्र यादव, सदस्य राजेंद्र पट्टा, मदन सिंह वरकडे आदि के द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
छत्रपाल मरावी
जिला मंडला
मोबाइल नंबर 7879676035






