आज दि.01/03/2023, वार बुधवार को खेतिया शहर में पद्मश्री महाराष्ट्र भूषण तिर्थरुप डॉ श्री नाना साहेब धर्माधिकारी जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में, डॉ श्री तिर्थरुप नाना साहेब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान द्वारा महा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में संस्था श्री सदस्यों द्वारा सघन स्वच्छता अभियान में भाग लिया गया।
संस्था द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम जैसे- वृक्षारोपण,वृक्ष संवर्धन, प्रौढ़ शिक्षा,व्यसन मुक्ति अभियान, बालिका साक्षरता,जल पुनर्भरण , अंधश्रद्धा निर्मूलन आदि सामाजिक कार्य आयोजित किए जाते हैं
– पानसेमल तहसील से संदीप पाटिल की रिपोर्ट